वायस औफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

सरकारें इनफ्लूएंजा महामारी के लिए तैयारी कर लें- राष्ट्र संघ

22/10/2008

Dr. David Nabarro (file photo)
Dr. David Nabarro .

राष्ट्र संघ के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने आगाह किया कि सरकारों को इनफ्लूएंजा की संभावित महामारी से लड़ने के लिए अपने को बेहतर ढंग से तैयार करना होगा । विश्व बैंक की एक ताजा रिपोर्ट को उद्धृत करते हुए डेविड नबारो ने कहा है कि इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बहुत जरूरी है । रिपोर्ट में कहा गया है कि इनफ्लूएंजा फैलने की स्थिति में 3 खरब डॉलर से भी अधिक की कीमत अदा करनी पड़ सकती है । राष्ट्र संघ के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय से वी.ओ.ए की मार्ग्रेट बशीर की रिपोर्ट-

  5 साल पहले बर्ड फ्लू एशिया, यूरोप और अफ्रीका में फैलना शुरू हुआ था इस रोग ने पोल्ट्री, जंगली पक्षियों और उसके बाद मनुष्यों को अपना शिकार बनाया राष्ट्र संघ का कहना है कि तब से लेकर अब तक 15 देशों में करीब 245 लोगों की मौत हो चुकी है

राष्ट्र संघ के इनफ्लूएंजा समन्वयक डॉक्टर डेविड नबारो ने आगाह किया है कि कई सरकारों ने बर्ड फ्लू जैसी इनफ्लूएंजा की महामारी से लड़ने के लिए योजनाएं तैयार तो कर ली हैं, लेकिन उन योजनाओं का पूरी तरह परीक्षण नहीं किया गया है हो सकता है कि जब संकट की स्थिति उत्पन्न हो तो ये योजनाएं असफल साबित हो जाएं

उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की देशव्यापी महामारी का खतरा हालांकि कम हो गया है, लेकिन इनफ्लूएंजा के अन्य वायरस का जोखिम अभी कम नहीं हुआ

श्री नबारो ने कहा- तीन या चार साल पहले देशव्यापी इनफ्लूएंजा का जैसा खतरा था, अभी भी वैसा ही बना हुआ है यह इसलिए है, क्योंकि हम यह सोचकर कि बर्ड फ्लू का वायरस आगामी महामारी की वजह से हो सकता है, उस पर बहुद ज्यादा ध्यान दे रहे हैं लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि इनफ्लूएंजा का कोई भी वायरस महामारी का रूप ले सकता है हम यह निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि अगली महामारी कब शुरू होगी, कहां से शुरू होगी और वह कितनी गंभीर समस्या पैदा करेगी श्री नबारो ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि तीन साल पहले बर्ड फ्लू जितना बड़ा खतरा था, उससे वह बहुत ही कम हो गया है

उन्होंने कहा- उस समय की स्थिति के मुकाबले, जब हम अभी की स्थिति पर गौर करते हैं तो हम पाते हैं कि वैसे देशों की संख्या काफी घट गई है, जहां बर्ड फ्लू का संक्रमण नया-नया शुरू हुआ है महामारी के फैलने के मामले भी काफी घट गए हैं कुछ छोटे देशों को छोड़कर कुल स्थिति वर्ष 2005 की तुलना में काफी बेहतर है

श्री नबारो ने कहा कि बर्ड फ्लू का वायरस दो देशों, इंडोनेशिया और मिस्र में अभी भी अपनी गहरी जड़ें जमाए हुए है और पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, थाईलैंड, लाओस, वियतनाम और दक्षिण कोरिया के कुछ हिस्सों में समय-समय पर यह संक्रमण फैलता रहता है उन्होंने नाइजीरिया को लेकर भी कुछ चिंता प्रकट की नाइजीरिया ने करीब 10 महीने में बर्ड फ्लू फैलने की पहली घटना की घोषणा की है टोगो में भी हाल में बर्ड फ्लू फैलने की घटना हुई है

मिस्र ने बर्ड फ्लू एवं मानव को संक्रमित करने वाले इनफ्लूएंजा पर अंतर्राष्ट्रीय बैठक करने की योजना बनाई है । इस सम्मेलन में महामारी को लेकर तैयारी का आकलन किया जाएगा और यह पता लगाया जाएगा कि अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई में और किस सुधार की जरूरत है ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available