वायस औफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

चीन में किसी भी समय स्वास्थ्य संकट पैदा हो सकता है

21/10/2008

 

अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि चीन को लंबे समय तक रह
Prescriptions are filled from a list of vegetables, fruits and other foods that HIV-positive patients must eat to be healthy<br />
Prescriptions are filled from a list of vegetables, fruits and other foods that HIV-positive patients must eat to be healthy
ने
वाली बीमारियों में वृद्धि की समस्या से निबटना होगा अगर उसने ऐसा नहीं किया तो उसे स्वास्थ्य और आर्थिक समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए  

अमेरिकी और चीनी शोधकर्ताओं ने चीन से अपने यहां चर्बी और नमक वाले भोजनों में कटौती करने की अपील की है इसके साथ ही सिगरेट-बीड़ी न पीने और व्यायाम शुरू करने की नसीहत भी दी है

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल लांसेट में छपी इस रिपोर्ट में सरकार से अधिक स्वास्थ्यकर आदतों को बढ़ाने के लिए अभियान शुरू करने की सलाह दी गई है ।

 

शोधकर्ताओं ने कहा कि चीन के लगातार समृद्ध होते जाने के साथ ही वहां के लोगों की खाने की आदतें बिगड़ती जा रही हैं इसकी वजह से भारी संख्या में चीनी लोगों पर दिल एवं फेफड़े की बीमारी का जोखिम मंडराने लगा है  

चीन में हमेशा चलने वाले स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम की शुरुआत पर बहस हो रही है इस कार्यक्रम लक्ष्य 2020 तक सभी 1.3 अरब चीनी नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है

 

रिपोर्ट के अनुसार, 17.7 करोड़ चीनी नागरिक फिलहाल उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं यह एक ऐसी बीमारी है, जो कुछ हद तक नमक की अधिक खपत से हुई है

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में सिगरेट का उपयोग भी बढ़ रहा है ऐसा अनुमान है कि वर्ष 2006 में चीनियों ने 20 खरब से भी अधिक सिगरेटों का सेवन किया  

 

हालांकि यह देश 1990 के पहले ही संक्रामक रोगों का शिकार हो गया था, लेकिन अब वहां लंबे समय तक चलने वाली बीमारियां मौत की प्रमुख वजह बन गई हैं

आंकड़ों से पता चलता है कि वर्ष 2005 में लंबी बीमारियों से 74 प्रतिशत मौतें हुईं । यह आंकड़े 1973 में सिर्फ 47 प्रतिशत थे । 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available