VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

12 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ए आर रहमान ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता

12/01/2009

Dev Patel and Freida Pinto in scene from Slumdog Millionaire
Dev Patel and Freida Pinto in scene from Slumdog Millionaire
ब्रिटिश निर्देशक डैनी बोयल की फ़िल्म स्लमडॉग मिलिनेयर के लिए मशहूर संगीत निर्देशक ए आर रहमान को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्राप्त हुआ है. स्लमडॉग मिलिनेयर ने कुल चार गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीते है जिन में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, और सर्वश्रेष्ठ लेखक के पुरस्कार भी शामिल हैं.

हॉलीवुड मैं हुए एक शानदार समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए गए. अभिनेत्री केट बेकिन्सेल और जाने माने संगीत निर्माता, प्रोड्यूसर शौन कोम्ब्स के हाथों पुरस्कार स्वीकार करने के बाद ए आर रहमान ने कहा कि इस पुरस्कार के लिए वह भगवान को और भारत के एक अरब लोगों धन्यवाद देना चाहते हैं. गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीतने वाले रहमान पहले भारतीय हैं.

भारत में फिल्माई गई "स्लमडॉग मिलिनेयर” को पिछले बृहस्पतिवार को कैलिफोर्निया में हुए एक शानदार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ लेखक, सर्वश्रेष्ठ युवा अभिनेता, और म्यूजिक डायरेक्टर ए . आर रहमान को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के क्रिटिक चौयस अवार्ड से भी सम्मनित किया गया था.

कल हॉलीवुड में हुए शानदार समारोह में भारतीय अभिनेता अनिल कपूर और शाहरुख़ खान भी उपस्थित थे. अनिल कपूर ने स्लमडॉग मिलिनेयर में गेम शो होस्ट की भूमिका अदा की है.

अब क्रिटिक चौयस और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार प्राप्त करने के बाद ये चर्चा हर तरफ़ हो रही है कि फ़िल्म 'स्लमडॉग' ऑस्कर्स में एक प्रतियोगी फ़िल्म रहेगी. साथ ही ए आर रहमान के ऑस्कर पुरस्कार जीतने की भी उम्मीद की जा रही हैं.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें