VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

17 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान द्वारा इराक में मदद दिये जाने का कोई सबूत नहीं
23/12/2007

Admiral William Fallon, Commander of U.S. Central Command (File Photo)
Admiral William Fallon, Commander of U.S. Central Command (File Photo)
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, इराक में हिंसा काफी कम हो गई है, परंतु रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका कोई सबूत नहीं है कि ईरान इराकी सरकार को दिये गए इस वचन का पालन कर रहा है कि इराकी लड़ाकों और विद्रोहियों को हथियार, पैसा और अन्य समर्थन देना बंद कर देगा ।

रिपोर्ट में कहा गया है कि "इराक में गैर-कानूनी शिया लड़ाकों को ईरान द्वारा प्रशिक्षण और पैसा दिये जाने में कमी आने की कोई जानकारी नहीं मिली है । तेहरान द्वारा उन शिया उग्रवादी गुटों को समर्थन देने से, जो गठबंधन और इराकी फौजों पर हमले करते हैं, स्थिरता लाने में प्रगति करने में महत्वपूर्ण बाधा पड़ रही है । ईरानी इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स कुद्स फोर्स इन गुटों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले बहुत सारे विस्फोटक और बारूद मुहैया कराती है ।"

एडमिरल विलियम फेलॉन मध्य-पूर्व, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण-पश्चिम तथा मध्य एशिया के लिए अमेरिकी फौजों के कमांडर हैं । उनका कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई बाहरी संकेत नहीं देखा है कि ईरान इराक में सहयोग कर रहा है या सहायक हो रहा है । एडमिरल फेलॉन ने अफगानिस्तान में ईरान की भूमिका पर भी टिप्पणी की । उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि ईरान से कुछ जहाज इस साल के शुरू में निश्चय ही अफगानिस्तान में आए थे और हमारे पास बहुत सारे परिस्थितिजन्य सबूत हैं, जिनसे संकेत मिलता है कि वे अफगानिस्तान के लिए कुछ विद्रोहियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं ।

इराकी विदेश मंत्री होशियार ज़ेबारी ने हाल ही में अपनी सरकार के एक मुख्य लक्ष्य पर टिप्पणी की थी ।

"हम इराक में और इराक के पड़ोस में भी स्थिरता और सुरक्षा चाहते हैं ।"

अमेरिकी एडमिरल विलियम फेलॉन ने ईरान सरकार से सार्वजनिक रूप से अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने और विद्रोहियों को विनाशकारी हथियारों के इस्तेमाल में प्रशिक्षण देना बंद करने के लिए कहा है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें