VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

17 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरानी परमाणु महत्वाकांक्षा पर राष्ट्रपति बुश की टिप्पणी
07/04/2007

एबीसी न्यूज़ ने खबर दी है कि ऐसा संभव है कि ईरान के पास वर्ष 2009 तक परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध हो । ईरान के उप राष्ट्रपति गुलाम रेज़ा अगाज़ादेह ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन के प्रमुख हैं । उन्होंने कहा है कि ईरान की जनता को जल्द ही ईरान की परमाणु गतिविधियों के क्षेत्र से अच्छी खबर सुनने को मिलेगी ।

President Bush
President Bush
राष्ट्रपति बुश से एबीसी न्यूज़ की खबर के बारे में पूछा गया ।

 उन्होंने कहा  "मैं उस किसी खुफिया जानकारी के बारे में बात करने नहीं जा रहा, जो मैंने किसी तरह से देखा है, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि हम ईरान के परमाणु मुद्दे को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं । वास्तव में यह मुद्दा ही हमारी ईरानी नीति का मुख्य आधार है ।"

 श्री बुश ने कहा कि परमाणु बम बनाने की ईरान की मंशा को लेकर अब बहुतों को चिंता है ।

 "अगर ईरान के पास परमाणु हथियार हो गया तो इसका मध्य-पूर्व को अस्थिर करने के मामले में गंभीर प्रभाव पड़ेगा । इसलिए ईरानियों को हथियार छोड़ने के लिए मनाने के लिए हमने एक अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन बनाने की दिशा में काम किया है । हमने यह गठबंधन ईरान को यह स्पष्ट करने के लिए बनाया है कि उनको दो चीजों में से एक को चुनना है । वह पूरी दुनिया में अलग-थलग होने का रास्ता चुने या अपने देश की अर्थव्यवस्था के विकास के जिस अवसर से वह अब तक वंचित रहा है, उसे चुने ।"

  श्री बुश ने ईरान की सरकार और ईरान की जनता के बीच अंतर को रेखांकित किया ।

 "हमें ईरान की जनता के साथ न तो कोई समस्या है और न ही कोई शिकायत । हम उनके इतिहास का सम्मान करते हैं । हम उनकी परंपराओं का सम्मान करते हैं । लेकिन उनकी सरकार कुछ ऐसे कदम उठा रही है, जो उन्हें अलग-थलग रखेगी और उन्हें बेहतर आर्थिक भविष्य से वंचित करेगी ।"

 राष्ट्रपति बुश ने कहा “हम इस मामले को काफ़ी गंभीरता से ले रहे हैं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें