VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

14 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
भारत के थल सेना अध्यक्ष के अनुसारः सीमा पर पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती

14/01/2009

Yousuf Raza Gilani
Yousuf Raza Gilani Pakistani Prime Minister
भारत के थल सेना प्रमुख ने कहा है कि पाकिस्तान ने दोनों देशों की सीमा के किनारे फिर से सैनिक तैनात कर दिए हैं ।

बुधवार को जनरल दीपक कपूर ने कहा कि भारतीय सैनिक, पाकिस्तानी सैनिकों की गतिविधियों से अवगत हैं, लेकिन उन्हें युद्ध की शुरुआत के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं ।

इस बीच पाकिस्तान के प्रधान मंत्री यूसुफ़ रज़ा गिलानी उन दस्तावेज़ों को बहुत अधिक महत्व नहीं दे रहे, जो भारत ने नवंबर में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के प्रमाण के रूप में पाकिस्तान को दिए  थे । वह उन्हें केवल “सूचना” कह रहे हैं, “प्रमाण” नहीं ।

पाकिस्तान के सरकारी समाचार माध्यमों ने कहा है कि श्री गिलानी ने मंगलवार रात विधायकों से कह कि वह पाकिस्तान उन दस्तावेज़ों की जांच जारी रखे है ।

पिछले सप्ताह भारत ने पाकिस्तान को ऐसे प्रमाण दिए थे जिनके लिए भारत का कहना है कि उनसे मुंबई आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की भूमिका होने के संकेत मिलते हैं ।

उन दस्तावेज़ों में उन फ़ोन वार्ताओं का आलेख भी शामिल था जो मुंबई घिराव के दौरान हमलावरों और पाकिस्तान स्थित उन्हें आदेश देने वालों के बीच हुई थीं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें