वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

जर्मनी और शेष विकसित देश आर्थिक मंदी के दौर में

13/11/2008

Traders work on floor of New York Stock Exchange, 05 Nov 2008
Stock traders at work
विश्व की अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी के संकटपूर्ण दौर में है, इस तथ्य के प्रमाण ज़्यादा से ज़्यादा मिलने लगे हैं.  योरोप और एशिया के देशों से और अधिक निराशापूर्ण वित्तीय समाचार मिल रहे हैं. 

जर्मनी की सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश पिछले पाँच वर्षों में पहली बार औपचारिक तौर पर आर्थिक मंदी के दौर में आ चुका है, और कि सन २००८ की तीसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था आधा प्रतिशत कम विकास दर का शिकार हुई है. यह स्थिति लगातार दूसरी तिमाही में पेश आई है.  इस गिरावट के लिए घटते निर्यात को दोष दिया जा रहा है.

जर्मनी विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और योरोप में इसका स्थान सब से ऊपर है.

एशिया में प्रमुख सूचकांक बुधवार को वाल स्ट्रीट में हुई भारी शेयर बिक्री और अमेरिका सरकार द्वारा ७०० अरब डॉलर की वित्तीय संकट निवारण योजना का रूप बदल देने के निर्णय के बाद बहुत नीचे जा गिरा है.

इस बीच पेरिस स्थित आर्थिक सहकार तथा विकास संगठन ने कहा है कि विश्व के अन्य विकसित देश भी आर्थिक मंदी की मार झेल रहे हैं जिसका सामना उन्हें लंबे समय तक झेलना पड़ेगा.

विश्व के २० सबसे बड़े उद्योग संपन्न और उभरते देशों के नेता आगामी शनिवार को यहाँ वॉशिंगटन में अर्थव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति पर वार्ताएं करने वाले हैं.

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available