VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह

08/01/2009

President-elect Barack Obama (file photo)
President-elect Barack Obama
निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अमरीकियों से आग्रह कर रहे हैं कि वे आर्थिक संकट का मुकाबला उसी दम ख़म के साथ करें जिसके बल बूते पूर्व पीढियों ने युद्ध , नैराश्य और भय से निजात पाया था.

जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी में बोलते हुए श्री ओबामा ने कहा कि वो आर्थिक सुधार योजना के कार्यान्वयन के लिए अमरीकी संसद का समर्थन चाहते हैं. ८०० अरब डॉलर वाली इस योजना की अवधि दो वर्ष है. 

इस योजना में अनेक अमरीकियों के लिए टैक्स में कटौती शामिल है. साथ ही इसके अंतर्गत सड़कों, स्कूलों, स्वस्थ्य सेवाओं और उर्ज्या पर व्यय करना भी सम्मिलित है .

श्री ओबामा ने वायदा किया की वो सम्बंधित नियमों में सुधार करेंगे ताकि अनावश्यक लालच रोकी जा सके और अमरीकी अर्थव्यवस्था के सामने दोबारा खतरा उपस्थित न होने पाये.

आर्थिक स्थिति की गंभीरता आज जारी एक रिपोर्ट में निहित है जिसके अनुसार ४६ लाख अमरीकी सरकार की ओर से लंबे समय तक मिलने वाला बेरोज़गारी भत्ता प्राप्त कर रहे हैं. इतनी भारी संख्या में लोगों ने विगत २६ सालों में बेरोज़गारी भत्ता कभी नहीं लिया.

भावी राष्ट्रपति ने आशा व्यक्त की कि २० जनवरी को जब वो शपथ ग्रहण कर लेंगे तब तक यह आर्थिक पकेज उनके हस्ताक्षर हेतु तैयार रहेगा. लेकिन उम्मीद है की कांग्रेस इस आर्थिक योजना का प्रारूप फरवरी के मध्य तक अनुमोदित नहीं कर सकेगी.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख