VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

05 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ओबामा ने सांसदों के साथ मिलकर आर्थिक सुधार योजना पर काम शुरू किया

05/01/2009

President-elect Barack Obama meets with House Speaker Nancy Pelosi in her office on Capitol Hill in Washington, 05 Jan 2009
President-elect Barack Obama meets with House Speaker Nancy Pelosi in her office on Capitol Hill in Washington, 05 Jan 2009
 निर्वाचित अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा देश की संकटापन्न आर्थिक स्थिति में प्राण फूंकने के लिए आज कोंग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. आर्थिक सुधार योजना के तहत सरकार ७५० अरब डॉलर व्यय करेगी .

श्री ओबामा ने कहा कि वो कांग्रेस से सड़क, पुल, जन परिवहन और स्कूलों कि दशा सुधारने के लिए धन व्यय करने को कहेंगे ताकि इस प्रक्रिया से ३० लाख नौकरियां निर्मित हो सकें.

उनकी योजना में कामगारों और व्यापारियों के लिए कर कटौती का आह्वान किया गया है.

सीनेट की अल्पसंख्यक रिपब्लिकन पार्टी के नेता मिच मैककोनेल का कहना है कि उन्हें आशा है कि कांग्रेस इस आर्थिक पैकेज पर स्वीकृति प्रदान कर देगी.

बहुमत वाली हाउस डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता स्टेनी होयेर ने कहा कि हो सकता है कि जब २० जनवरी को श्री ओबमा सत्तारूढ़ होंगे तब तक आर्थिक प्रोत्साहन पकेज तैयार न हो सके लेकिन वह फरवरी के मध्य तक अवश्य कार्यान्वित हो जायेगा.

१११ वीं संसद का अधिवेशन कल मंगलवार को शुरू हो रहा है. इसमें वो सांसद भी शामिल किए जायेंगे जिन्हें नवम्बर में पदों पर प्रतिष्ठित किया जायेगा.

श्री ओबामा ने कहा कि अर्थशास्त्रियों ने आर्थिक पतन की भविष्यवाणी की है. इसलिए सरकार को इस दिशा में
महत्वपूर्ण कदम उठाना होगा.

आज एक नई आर्थिक रिपोर्ट में कहा गया है की अमरीकी निर्माण निकाय लगातार समस्याओं से घिरता जा रहा है क्योंकि नवम्बर में नए भवन निर्माण पर किए जाने वाले खर्च में कमी आ गई है.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें