VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

06 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
मुम्बई हमलों के सबूतों के मामले पर पत्रकारों से बातचीत

06/01/2009

मुम्बई हमलों में शामिल हमलावरों के बारे में सबूत भारत ने पाकिस्तान को दे दिए हैं और मांग की है कि सबूतों में जिनकी तरफ़ इशारा है, उन लोगों को भारत के हवाले किया जाना चाहिए.  उधर भारत में अमेरीकी राजदूत डेविड मलफोर्ड ने कहा है कि अमेरीकी सुरक्षा एजंसी एफ बी आई भी इसकी जांच कर रही है और वह भी अपने सबूत पाकिस्तान को पेश करेगी.. अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर इस समय पाकिस्तान यात्रा पर हैं और इस मामले में पाकिस्तानी नेताओं से मिल रहे हैं. तो इस पूरे मसले पर हमने बात की वाशिंगटन डी सी स्थित दो वरिष्ठ पत्रकारों से. अनवर इकबाल, पाकिस्तानी अखबार डॉन के पत्रकार हैं और अरुण कुमार इंडो एशियन न्यूज़ सर्विस के ब्यूरो चीफ हैं. अरुण कुमार का कहना है कि पाकिस्तान को इन सबूतों को मान कर हमलों में शामिल लोगों पर कारवाई करनी चाहिए. अनवर इकबाल भी इस बात से सहमत हैं लेकिन वह मानते हैं कि पाकिस्तान की अंदरूनी राजनीति में ऎसी कोई भी कारवाई ज़रदारी सरकार को मुश्किल में डाल सकती है. इस बातचीत को देखने के लिए साथ दी हुई लिंक को क्लिक करें.


Watch This Report मुम्बई हमलों के सबूतों के मामले पर पत्रकारों से बातचीत
डाउनलोड करें  (MP4)
Watch This Report मुम्बई हमलों के सबूतों के मामले पर पत्रकारों से बातचीत
डाउनलोड करें  (MP4)
E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें