वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

चीन में दूषित दूध घोटाले में 22 लोग गिरफ्तार

29/09/2008

 

Chocolates of British chocolate maker Cadbury are displayed for sell at a supermarket in Hong Kong, 29 Sep 2008
Chocolates of British chocolate maker Cadbury are displayed for sell at a supermarket in Hong Kong, 29 Sep 2008
चीनी अधिकारियों ने उत्तरी चीन में 22 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर उस नेटवर्क में शामिल थे, जिसने मैलामाइन रसायन से दूषित दूध का उत्पादन किया था और उसे बेचा था ।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने कहा है कि गिरफ्तार किये गए लोगों में से 19 लोग 17 चारागाहों, पालन केंद्रों और दूध खरीदने वाले केंद्रों के प्रबंधक हैं । पुलिस ने शिन्हुआ एजेंसी को बताया कि आमतौर पर प्लास्टिक बनाने में इस्तेमाल किया जाने वाला रसायन भूमिगत संयंत्रों में बनाया जा रहा था और फिर उसे पालन केंद्रों तथा दुग्ध क्रय केंद्रों को बेच दिया जाता था ।

ये गिरफ्तारियां उस समय हुई हैं, जब ब्रिटिश चॉकलेट निर्माता कैडबरी ने चीन, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया से चीन में बनने वाले 11 प्रकार के उत्पादों को वापस लेने की घोषणा की है ।  

मैलामाइन से दूषित दूध के कारण चीन में करीब 53,000 शिशु बीमार पड़ गए हैं । मैलामाइन युक्त दूध या दूध से बने उत्पाद पीने के बाद चार बच्चों की मौत हो गई ।

आज कैडबरी ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने उत्पाद वापस लेने का आदेश जारी किया है, क्योंकि उसे चिंता है कि उसकी चॉकलेटों में मैलामाइन हो सकता है ।

कैडबरी ने कहा है कि उसने चीन में बनी अपनी चॉकलेटों के परीक्षण किये हैं और उसके परिणाम संदेहास्पद हैं ।

ये चॉकलेट ज्यादातर ताइवान और हांगकांग में वितरित की जाती हैं, लेकिन इनका एक उत्पाद ऑस्ट्रेलिया में बेचा जाता है ।

इस महीने के शुरू में घोटाले का भंडाफोड़ होने के बाद एशिया, अफ्रीका, यूरोप, लैटिन अमेरिका, उत्तरी अमेरिका और मध्य-पूर्व के 50 से ज्यादा देशों की सरकारों ने चीन के दूध से बने उत्पादों पर या तो प्रतिबंध लगा दिया है, या उन्हें वापस बुला लिया है ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
अमरीकी परमाणु व्यापार अधिशासियों की भारत यात्रा

  अन्य रिपोर्टें
रूस विभिन्न मुद्दों पर ओबामा के साथ मिलकर काम करेगा
इराकी प्रांतीय चुनावों में खड़े उम्मीदवार की गोली मार कर हत्या
ब्रिटिश विदेश मंत्री आतंकवाद सम्बन्धी वार्ताओं के लिए पाकिस्तान में.  
हमास का आपूर्ति मार्ग बंद करने के लिए अमरीका सहमत
इस्राइल की युद्ध विराम शर्तें हमास को स्वीकार नहीं.
सबसे बड़े अमरीकी बैंक को बेल आउट सम्बन्धी २० अरब डॉलर की दूसरी किस्त मिली
जमात पर पाकिस्तानी कारवाई के मायने  Video clip available
अमरीकी विमान न्यू यार्क शहर की हडसन नदी में गिरा
राष्ट्रपति बुश विदेश मंत्रालय के विदाई समारोह में उपस्थित हुए
ओपेक ने तेल मूल्य गिरते रहने की चेतावनी दी.  
बुश की विरासत  Video clip available
फार्मूला -१ रेसिंग के लिए टोयोटा की नई कार