VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

05 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
बेनज़ीर भुट्टो की सुपुत्री ने श्रृद्धांजलि गान जारी किया  

05/01/2009

Benazir Bhutto addresses media representatives at a press conference in Karachi, 19 Oct 2007
late Benazir Bhutto
 क़त्ल की गई पूर्व पाकिस्तानी प्रधान मंत्री बेनज़ीर भुट्टो की बड़ी बेटी ने अपनी माँ की स्मृति में एक गीत लिखकर स्वयं गाया है .

१८ वर्षीय बख्तावर भुट्टो ज़रदारी अंग्रेज़ी भाषा में गाती हैं और गीत का मुखड़ा दोहराती हैं जिसका अर्थ है : " मैं आपके सारे दुःख हर लूंगी."

इस गीत में बेनज़ीर की पुत्री अपनी माँ की बुद्धिमत्ता और बहादुरी की प्रशंसा करती है

पाँच मिनट की अवधि वाले इस गीत के वीडियो में बेनज़ीर के चित्रों का समावेश है जिसे वेब साईट यु ट्यूब पर देखा जा सकता है.  

ऑक्सफोर्ड में शिक्षित पाकिस्तानी नेता सुश्री भुट्टो की २७ दिसम्बर को बंदूकों और बमों से हमला करके हत्या की गई थी सुश्री भुट्टो रावलपिंडी शहर में चुनावी भाषण करके लौट रहीं थीं.

स्वर्गीय भुट्टो के सम्मान में पाकिस्तानी सरकार ने २७ दिसम्बर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया था और उनकी स्मृति में डाक टिकट और १० रुपये का सिक्का जारी किया जिस पर बेनज़ीर भुट्टो का चित्र अंकित है.   


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  इन्हें भी देखें
 
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें
  और अधिक जानकारी के लिए
यु ट्यूब पर इस गाने का विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें  video clip