VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

29 दिसंबर 2008 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
आई सी सी- डोपिंग के खिलाफ सख्त कदम

29/12/2008

Mohali-2nd cricket Test match between India and England-Dec 12-19-08

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( आई सी सी) ने कहा है कि वह क्रिकेट में डोपिंग के विरुद्ध सख्त कदम उठाएगी. डोपिंग के खिलाफ आई सी सी की नई नीति जल्द ही लागू हो जायेगी. वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी यानी वाडा (डब्ल्यूएडीए) का एंटी- डोपिंग कोड पहली जनवरी से लागू हो जाएगा. इस कोड में अब आई सी सी भी शामिल होगी.

आई सी सी ने सोमवार को अपनी नई नीति की घोषणा की. नए कोड के तहत अब क्रिकेट खिलाड़ियों से जब भी पूछा जाए उन्हें अपने टेस्ट के रिपोर्ट्स आई सी सी को देने होंगे. साथ ही अपने बारें में आई सी सी को लगातार जानकारी देना भी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होंगी. पहली बार आई सी सी ऐसे खिलाड़ियों की भी जाँच कर सकती है जो उस समय स्पर्धात्मक क्रिकेट नही खेल रहे हैं.

डोपिंग टेस्ट में हिस्सा लेना भी खिलाड़ियों की जिम्मेदारी होगी, अगर कोई खिलाड़ी १८ महीने के अंतराल में ३ डोपिंग टेस्ट में शामिल होने में असफल होता है तो उसके खिलाफ कारवाई की जा सकती है.

आई सी सी के मुख्य प्रबंधकर्ता हारुन लोर्गट ने कहा कि नयी एंटी- डोपिंग नीति के कारण आई सी सी की डोपिंग को बिलकुल सहन न करने की नीति को फ़िर दोहराया जाएगा.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें