VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

22 दिसंबर 2008 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
गैर सरकारी संगठन के तिब्बती कर्मचारी को आजीवन कारावास 

22/12/2008

Screen capture taken from  China State television March 16, 2008 shows boy being taken by force along street in Tibetan capital, Lhasa
Screen capture  shows man being taken by force along street in Tibetan capital, Lhasa
 अंतर्राष्ट्रीय अधिकार संगठन ने कहा है कि चीनी अधिकारियों ने एक तिब्बती गैर सरकारी संगठन कर्मचारी को आजीवन कारावास कि सज़ा सुनाई है . इस तिब्बती पर आरोप है कि उसने संवेदनशील सूचनाएँ बाहरी दुनिया को दीं .

वॉशिंगटन डी.सी. स्थित अंतर्राष्ट्रीय तिब्बती अभियान ने एक वक्तव्य में कहा है कि पिछले महीने वांगडू नामक व्यक्ति पर लासा शहर के न्यायलय ने जासूसी करने का आरोप लगाया.

वांगडू लासा में एच.आई.वी. निरोधक कार्यक्रम के लिए परियोजना अधिकारी के रूप में कार्यरत थे. यह परियोजना ऑस्ट्रेलिया के बर्नेट संसथान द्वारा संचालित होती है.

ये रिपोर्ट लासा के संध्याकालीन समाचार पत्र में भी प्रकाशित हुई थी.  इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मुक़दमे में वांगडू सहित ८ तिब्बतियों को भी जेल में डाला गया है.

तिब्बत हिताय अंतर्राष्ट्रीय अभियान में कहा गया है कि आजीवन कारावास कि यह सजाएं संकेत देती हैं कि तिब्बत में समाचारों पर ज़बरदस्ती  प्रतिबन्ध लगाया जाता है और दूर दराज़ के गाँव में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों के समक्ष नई चुनौतियाँ खड़ी की जाती हैं.  


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें