VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
मुंबई के होटलों को आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाने के प्रयास जारी

27/11/2008

(वी.ओ.ए न्यूज़)
Firefighters try to douse a fire at the Taj Mahal hotel in Mumbai, India, 27 Nov 2008<br />
Firefighters try to douse a fire at the Taj Mahal hotel in Mumbai, India, 27 Nov 2008
मुंबई के दो होटलों में घुसे आतंकवादियों को निकालने के लिए सेना बुलानी पड़ी है । शहर के दो बड़े आलीशान होटलों, ओबेरॉय और ताजमहल के भीतर ये आतंकवादी छिपे हुए हैं । गौरतलब है कि दक्षिण मुंबई में बीती रात करीब 10 जगहों पर बंदूकधारी आतंकवादियों ने कोहराम मचा दिया है । उन्होंने कुछ विदेशियों को बंधक भी बना लिया है । इन हमलों में 100 से अधिक लोगों के मरने की आशंका है ।

रात में हुई दो अलग-अलग घटनाओं में 5 संदिग्ध उग्रवादियों के मारे जाने की खबर है । पुलिस के अनुसार, देश में चर्चित ताजमहल होटल में हुई गोलीबारी के दौरान उनकी मौत हुई ।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री आर आर पाटिल ने कहा है कि 9 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिये गए हैं ।   

मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने कहा है कि आतंकवाद-रोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे सहित पांच पुलिस अधिकारी मारे गए हैं । कुल मिलाकर 11 पुलिस अधिकारियों की जान गई है ।

उन्होंने कहा है- सुरक्षा बलों का अभियान जारी है । सेना के कमांडो के साथ-साथ नौसेना के कमांडो और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी इसमें लगे हुए हैं । वे इन होटलों में फंस गए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं । सेना की पांच टुकड़ियां और 200 एनएसजी कमांडो को बुला लिया गया है । अब तक पुलिस के हाथ दो स्टैन गन लगे हैं ।

श्री देशमुख ने कहा है कि तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि इन हमलों में कितने आतंकवादी शामिल हैं । मुख्यमंत्री ने कहा है कि अभी तक ताज और ओबेराय को उनके कब्जे से नहीं छुड़ाया जा सका है । बंदूकधारियों ने कामा अस्पताल को भी निशाना बनाया, लेकिन अब वहां कोई आतंकवादी नहीं है ।  

पुलिस ने खबर दी है कि अभी भी ताजमहल और ओबेराय होटल में आतंकवादी कुछ लोगों को अगवा किये हुए हैं । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले उन्होंने लोगों से अमेरिकी एवं ब्रिटिश पासपोर्ट मांगे और फिर उन्हें निशाना बनाया । होटल के कई मेहमान भी फंसे हुए हैं ।  

अभी भी ताज होटल में आग लगी हुई है और धुआं निकल रहा है । अब तक 9 उग्रवादियों को पकड़ा जा चुका है, 5 मारे गए हैं और तीन भागने में कामयाब रहे हैं । कुछ आतंकवादी अभी होटलों में छिपे हुए हैं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण
इस्रायली प्रधान मंत्री द्वारा मिस्री मध्यस्थता वाले एक पक्षीय युद्ध विराम का अनुमोदन

  अन्य रिपोर्टें
ओबामा ने कहा शपथ ग्रहण लोकतंत्र का समारोह है
सीरिया, अमरीका के साथ सहयोग को तैय्यारः सीरियाई राष्ट्रपति
रूसी राष्ट्रपति के अनुसारः अभी तक ऊर्जा संकट का कोई समाधान नहीं ।
मुंबई हमलों की जांच के लिए पाकिस्तान ने १० दिनों का समय निर्धारित किया  
तालिबान की धमकियाँ पाकिस्तानी बच्चों को स्कूल जाने से वंचित रखेंगी 
काबुल आत्मघाती बम हमले में चार अफ़गान नागरिकों और एक अमरीकी सैनिक की मृत्यु  
श्रीलंकाई तमिल विद्रोहियों ने ५१ सैनिकों को मारा  
जर्मनी में सभी की आँखें हेस राज्य पर टिकीं
जमात पर पाकिस्तानी कार्यवाही के मायने  Video clip available
बुश की विरासत  Video clip available