VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

07 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
भारत और पाकिस्तान के बीच अब ताज़ा बयानबाज़ी सबूतों को लेकर है

07/01/2009

Indian Muslim girl takes part in  candle march to condemn terrorist attacks and in memory of those killed, in Mumbai, 30 Nov 2008
Indian Muslim girl takes part in candle march to condemn terrorist attacks and in memory of those killed, in Mumbai, 30 Nov 2008
पाकिस्तान अब तक यह कहता आया था की भारत सबूत पेश करे..इस पर भारत ने जब सबूत भेजे तो पाकिस्तान ने जवाब दिया कि ये सबूत नाकाफी हैं...भारत ने मुंबई पर हमला करने वाले आतंकवादियों के पास से बरामद हथियार, सॅटॅलाइट फोन्स और ग्लोबल पोसीशनिंग सिस्टम से मिली जानकारी और हमला करने वाले १० आतंकियों में से एक मोहम्मद अजमल कसाब से हुई पूछताछ ,सब कुछ सबूत के तौर पर पाकिस्तान को दिया था..अब पाकिस्तान के अखबार "द नेशन " के मुताबिक पाकिस्तान का कहना है कि "भारत ने कसाब के ऊपर दबाव डालकर बयान दिलवाया है" इस पर अमेरिका के विदेश मंत्रालय का कहना है कि तनाव रुकना चाहिए..

उधर मध्य पूर्व में हुई अशांति के बाद कई लोग भारत पर हुए हमलों को इस्राइल पर ही हमलों से जोड़ कर देख रहे हैं...व्हाइट हाउस के प्रवक्ता से जब ये सवाल किया गया कि क्या हमास के आतंकवादियों और मुंबई पर हमला करने वाले आतंकवादियों में कोई फर्क है ? तो व्हाइट हाउस की प्रवक्ता डाना परीनो का जवाब था..वैसे तो दोनों अलग अलग समूह हैं लेकिन मैं सोचती हूं कि आधार भूत रूप से दोनों ही निन्दनीय  हैं  । यह बुरे लोग हैं जो राजनीतिक हित साधने के लिए हिंसा का सहारा लेते हैं ।

अमेरिका ने ये भी कहा कि मुंबई पर हुए हमले के पीछे छुपे चेहरों को पकड़ने के लिए दोनों देशों को सारे सबूत सामने रखने होंगे..
 


Watch This Report इस पर विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
डाउनलोड करें  (MP4)
E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें