VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

31 दिसंबर 2008 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
ख़ैबर दर्रे पर पाकिस्तानी सैनिक संचालन जारी

31/12/2008

US soldiers from Charlie company of 1st battalion 504th parachute infantry regiment listen to briefing before going out on routine patrol mission (file photo)
US soldiers from Charlie company of 1st battalion 504th parachute infantry regiment (file photo)
पाकिस्तान की सेना ख़ैबर दर्रे के निकट उग्रवादियों के विरुद्ध सैनिक कार्यवाही जारी रखे है जिससे पड़ोसी देश अफ़ग़ानिस्तान में अमरीकी और नेटो सैनिकों को रसद पहुंचाने के लिए इस्तेमाल में आने वाले मार्ग को सुरक्षित किया जा सके ।

बुधवार को बंदूकधारी हैलीकौप्टरों ने मार्ग के किनारे संदिग्ध उग्रवादियों पर हमला किया । इसके एक दिन पहले थल सैनिकों ने हमले शुरू किए थे । पश्चिमी देशों से अफ़ग़ानिस्तान आने वाला सैनिक साज़ सामान अभी भी रुका हुआहै ।

ख़ैबर के उच्च प्रशासक तारिक़ हयात ने कहा कि सैनिक संचालन तब तक चलता रहेगा जब तक सभी उग्रवादियों को नष्ट नहीं कर दिया जाता और एक के बाद एक होने वाले अपहरणों पर रोक नहीं लगा दी जाती ।

हाल के सप्ताहों में उग्रवादियों ने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान से होकर अफ़ग़ानिस्तान स्थित विदेशी सैनिकों को भेजी जाने वाली रसद ट्रकों पर कई हमले किए हैं । उन्होंने उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में रसद के कई भंडारों को भी नष्ट किया है । 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें