VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

28 दिसंबर 2008 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
अफगानिस्तान में आत्मघाती बम हमले में १६ मरे .

28/12/2008

Afghanistan map highlighting Uruzgan 190

 अफगानिस्तान में नेटो अधिकारियों ने कहा है कि एक आत्मघाती बम हमलावर ने १६ लोगों को मार डाला . मरने वालों में १४ बच्चे शामिल हैं.  यह हिंसक घटना पूर्वी प्रान्त खोस्त में एक प्राईमरी स्कूल के निकट घटी. 

एक नेटो विज्ञप्ति में कहा गया है कि जब हमलावर ने अपना बम विस्फोटित किया तब कम से कम ५८ अन्य लोग घायल हो गए.    मरने वालों में एक अफगान सैनिक भी शामिल है.

अफगान अधिकारियों ने कहा है कि बम हमलावर स्थानीय अधिकारियों की उस मीटिंग में हमला करने की कोशिश कर रहा था जो नज़दीक के जिला मुख्यालय भवन में चल रही थी   और जब हमलावर को चुनौती दी गई तब उसने समय से पहले आत्मदाह कर लिया. 

इस भवन में अमरीकी सैनिक भी मौजूद थे लेकिन उनमें से कोई भी सैनिक घायल नहीं हुआ.

अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और राष्ट्रसंघ अधिकारियों ने  इस हमले की निंदा की है.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें