VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

28 दिसंबर 2008 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में बम विस्फोट से २२ मरे

28/12/2008

Pakistan, Afghanistan, SWAT Valley, map
Pakistan, Afghanistan, SWAT Valley, map


 पाकिस्तान में पुलिस ने कहा है कि पश्चिमोत्तर प्रान्त में हुये बम विस्फोट के कारण २२ लोगों की मृत्यु हो गई और अनेक घायल हुए हैं.

अधिकारीयों ने बताया कि आज के इस बम विस्फोट का निशाना स्वात घाटी के निकट बुनर शहर स्थित एक स्कूल पर लगाया गया था जहाँ मतदान केन्द्र पर लोग वोट डाल रहे थे.  वहां नेशनल असेम्बली की एक खाली सीट के लिए उप चुनाव हो रहा था.  

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में विशेष रूप से अफगान सीमा से लगे कबाइली क्षेत्र में  अल कायदा और तालेबान विद्रोही अपना प्रभुत्व बनाये हुए हैं.

स्वात घाटी तब से एक रणक्षेत्र में परिणित हो गई जबसे अतिवादी मौलवी मौलाना फज़ल उल्लाह ने २००७ में
इस्लामी शरिया कानून लागू करने के लिए एक हिंसक अभियान छेडा था.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें