VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

19 दिसंबर 2008 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
पाकिस्तान के राष्ट्रपति की अफगानिस्तान यात्रा स्थगित

19/12/2008

Asif Ali Zardari, widower of slain opposition leader Benazir Bhutto presides over the party Central Executive Committee meeting at his residence in Islamabad, 19 Feb 2008
Pakistan's President Asif Ali Zardari
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने अपनी अफगानिस्तान की नियोजित यात्रा स्थगित कर दी है जहाँ उन्होंने सांझी सीमा के सहारे सहारे आतंकवाद विरोधी प्रयास तीव्र कर दिए जाने के बारे में वार्ताएं करनी थीं.  राष्ट्रपति ज़रदारी आज अफ़गान राष्ट्रपति हामिद करज़ई के साथ बैठक करने वाले थे, लेकिन अफ़गान अधिकारीयों ने आज कहा कि मौसम ख़राब होने के कारण यात्रा स्थगित कर दी गयी है.  बैठक अब कब की जायेगी इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा.

पाकिस्तान के पेशावर शहर में इस सप्ताह अफ़गानिस्तान में अमेरिका और नाटो के सैनिकों को प्रदान किए जाने वाले पाकिस्तान के समर्थन के विरुद्ध विशाल प्रदर्शन किए गए थे.  प्रदर्शनकारियों ने सरकार से खैबर पास अवरुद्ध कर दिए जाने की मांग की थी जो अफ़गानिस्तान में मौजूद पश्चिमी सैनिकों को सैनिक सप्लाईयां भेंजने का प्रमुख रास्ता है.


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें