VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

08 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
एक अन्य फिलिस्तीनी दल ने लेबनान से इस्राइल पर रॉकेट दागे.

08/01/2009

An Israeli woman walks in her damaged kitchen after a rocket fired from southern Lebanon hit the northern Israeli town of Nahariya, 08 Jan 2009
An Israeli woman walks in her damaged kitchen after a rocket fired from southern Lebanon hit the northern Israeli town of Nahariya, 08 Jan 2009
उत्तरी इस्राइल में लेबनोन से कम से कम तीन रॉकेट दागे गए .  गाजा में हमास के खिलाफ इस्राइली हमलों का आज तेरहवां दिन है.

अधिकारियों ने कहा है कि ये रॉकेट उत्तरी इस्राइल के नहरिया शहर के भीतर और आस पास गिरे और इस रॉकेट हमले में दो लोग घायल हो गए .  इन हमलों के जवाब में इस्राइल ने भी हमला किया .

लेबनोन के प्रधान मंत्री फुआद सिनिओरा ने दोनों ओर से हुए हमलों की निंदा की . रॉकेट हमलों की ज़िम्मेदारी किसी भी संगठन ने अपने ऊपर नहीं ली  लेकिन इस्राइली अधिकारियों ने कहा है कि ये हमले लेबनान स्थित अलग हो चुके एक फिलिस्तीनी दल ने किए हैं - उग्रवादी दल हेज्बुल्लाह ने नहीं.

आज ही अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने इस्राइली उग्रवादियों पर आरोप लगाया कि वह अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपना आभार पूरा करने में विफल हो रहा है और गाजा में घायलों की सहायता नहीं कर रहा .  

रेड क्रॉस ने कहा कि एक बचाव दल को शुरू में इस्राइली सैनिकों ने गाजा शहर नहीं पहुँचने दिया  लेकिन
जब बाद में बचाव कर्मी वहां पहुंचे तब उन्होंने पाया कि चार छोटे बच्चे इतने कमज़ोर थे कि वो अपनी मरी हुई
माँओं कि लाशों के बगल में खड़े नहीं हो पा रहे थे. रेड क्रॉस ने कहा कि उस एक माकन में १२ सैनिक गद्दों पर
लेटे हुए पाये गए.  रेड क्रॉस प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ने इसे अत्यन्त दुःख भरी घटना बताया.  पड़ोस में एक अन्य ध्वस्त मकान पाया गया जहाँ अनेक घायल लेटे हुए थे.

गाजा में इस्राइली युद्धक विमानों ने रफाह शहर में हथियारों की तस्करी वाले मार्ग की सुरंग पर नए हमले किए .
रफाह शहर मिस्र की सीमा से जुड़ा हुआ है  उत्तरी गाजा पट्टी में भी इस्राइली हवाई हमले होने की भी खबर मिली है जिसमे तीन फलिस्तीनी मारे गए हैं जो इस्लामी जेहाद उग्रवादी संगठन से जुड़े हुए हैं.

फिलिस्तीनी उग्रवादियों ने भी दक्षिणी इस्राइल पर रॉकेट हमले जारी रखे.

इस बीच इस्राइल ने घोषित किया कि वह गाजा पर अपने हमले तीन घंटों के लिए रोक देगा ताकि प्रदेश में
मानवीय रहत सामग्री पहुंचाई जा सके.   


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख