VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

07 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
कश्मीर में नई राज्य सरकार

07/01/2009

Indian policemen charge Kashmiri Muslim protesters with their batons during an anti-election protest in Koil, south of Srinagar, 13 Dec 2008
Indian policemen charge Kashmiri Muslim protesters with their batons during an anti-election protest in Koil, south of Srinagar
भारतीय कश्मीर में इस सप्ताह एक नई राज्य सरकार ने सत्ता संभाली है जिसने वहां लगभग दो दशकों से चली आ रही हिंसा के कारण पैदा हुई अस्थिरता और अशांति को समाप्त करने का वचन दिया है । लेकिन नई दिल्ली से अंजना पसरीचा की रिपोर्ट है कि भारत में मुसलमानों की प्रमुखता वाले उस एक मात्र राज्य में जिन समस्याओं के कारण सन 1989 में पृथकतावादी विद्रोह भड़क उठा था, उनका समाधान अभी भी नहीं हो सका है ।

सोमवार को जब अड़तीस वर्षीय ओमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में मुख्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की, उस समय संपूर्ण राज्य में आशा की लहर दौड़ गई ।

उनकी राष्ट्रीय सम्मेलन पार्टी, कश्मीर में प्रमुख भारत समर्थक पार्टियों में से एक है । ओमर अब्दुल्ला न केवल सम्मोहक राजनीतिज्ञ हैं, बल्कि वह उस राज्य के अब तक के सबसे युवा मुख्य मंत्री भी हैं । वह एक बहुत ही महत्वपूर्ण काल में परिवर्तन का वचन दे रहे हैं । वह स्वीकार करते हैं कि इस संकट ग्रस्त क्षेत्र में जनता का विश्वास प्राप्त करना बहुत ही कठिन है ।

भारत को आशा है कि हाल में हुए चुनाव परिणाम इस बात का संकेत हैं कि पृथकतावादी संघर्ष असफल हो रहा है और कश्मीर की जनता भारतीय प्रशासन को मान्यता देना चाहती है ।

राजनीतिक टीकाकार प्रेम शंकर झा का कहना है कि चुनावों में मतदाताओं का एक बड़ी संख्या में मतदान करना एक सफल क़दम बढ़ाए जाने का प्रतीक है, लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि कश्मीरी अभी भी अपने राजनीतिक भविष्य का निर्णय स्वयं करना चाहते हैं ।

पृथकतावादी नेता यह बात स्वीकार नहीं करते कि उनकी शक्ति कम होती जा रही है और चुनावों के बाद उनकी लोकप्रियता घटी है ।

कश्मीर के प्रमुख पृथकतावादी नेता सज्जाद लोन का कहना है कि जनता की राजनीतिक आकांक्षा अभी भी पूरी नहीं हुई है और पृथकतावादी पार्टियों का प्रभुत्व कम नहीं हुआ है ।

कश्मीर की नई राज्य सरकार मानती है कि पृथकतावादी नेताओं  को मुख्य धारा में लाया जाना चाहिए और उसने उनके साथ वार्ताओं की आवश्यकता को रेखांकित किया है । राष्ट्रीय सम्मेलन पार्टी भारत समर्थक है, लेकिन वह कश्मीर की जनता के लिए और अधिक स्वायत्त्ता चाहती है ।

विश्लेषक प्रेम शंकर झा कहते हैं कि कश्मीर के नए नेता इस बात को समझते हैं लेकिन लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर संकट का तत्काल ही समाधान कठिन है क्योंकि क्षेत्र का भविष्य भारत और पाकिस्तान के समझौते पर निर्भर हैं क्योंकि दोनों ही देश उस क्षेत्र पर अपना अपना दावा करते हैं ।  

लेकिन नवंबर में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, जिनके लिए भारत, पाकिस्तान को ज़िम्मेदार मान रहा है । और विश्लेषकों का कहना है कि जब तक संबंध नहीं सुधरते तब तक कश्मीर विवाद का समाधान नहीं हो सकता ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें
  सबसे महत्वपूर्ण

  अन्य रिपोर्टें
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख