वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

श्रीलंका के बारे में अमेरिका के विचार

01/11/2008

[insert caption here]
Tamil Tigers
श्रीलंका में अमेरिकी राजदूत रॉबर्ट ब्लेक ने कहा कि इराक, अफगानिस्तान और अन्य स्थानों पर अमेरिका के अनुभव ने हमें सिखाया है कि आतंकवाद को केवल कानून लागू करके और सैन्य कार्रवाई से हराया नहीं जा सकता । राजदूत ब्लेक ने कहा कि इसीलिए अमेरिका और अन्य डोनर ग्रुप को-चेयर के देशों ने श्रीलंका की सरकार से इस विवाद का राजनीतिक समाधान संगठित श्रीलंका के दायरे में निकालने का अनुरोध किया है, जो श्रीलंका के सभी समुदायों की आकांक्षाओं को पूरा करे ।
 
श्रीलंकाई सरकार और लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम या तमिल टाइगर्स, अलगाववादियों के बीच 25 वर्ष से ज्यादा समय से संघर्ष हो रहा है, जिसमें श्रीलंका में करीब 70,000 लोग मारे गए हैं । उत्तरी क्षेत्र में हाल में हुई लड़ाई में 2 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं और मानवाधिकार की स्थिति खराब है ।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के लिए आगे बढ़ने का एक रास्ता ऑल पार्टीज रीप्रजेंटेटिव कमिटी या सर्वदलीय प्रतिनिधि समिति का काम पूरा करना है, जिसमें उस संवैधानिक सुधार के 90 प्रतिशत प्रस्ताव पर सहमति हो चुकी है, जिसे ज्यादातर श्रीलंकाई बहुत आशाजनक मानते हैं । इस दस्तावेज पर, जो अभी तक उल्लेखनीय बाधा साबित हुआ है, देश की दो मुख्य सिंहली पार्टियों को सहमत होना है ।
 
मद्रास विश्वविद्यालय में दिये गए भाषण में राजदूत ब्लेक ने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधि समिति के दस्तावेज पर सर्वानुमति बनाने में प्रगति न होने का एक कारण यह है कि श्रीलंका में कुछ लोग मानते हैं कि सरकार को पहले तमिल टाइगर्स को हराना चाहिए और फिर राजनीतिक हल निकालने का प्रयास करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अमेरिका की राय है कि सरकार अगर राजनीतिक समाधान के अपने विचार के बारे में अभी बता दे तो वह लिट्टे को और अधिक अलग-थलग तथा कमजोर कर सकती है । इससे उत्तरी वान्नी जिले में दो लाख से ज्यादा आंतरिक विस्थापित लोगों को यह आश्वासन मिलेगा कि वे दक्षिण में जा सकते हैं और बेहतर भविष्य की कामना कर सकते हैं । इससे तमिल टाइगर्स का यह दावा भी गलत सिद्ध होगा कि वे श्रीलंकाई तमिलों के एकमात्र प्रतिनिधि हैं और देश में मौजूद तमिलों को तमिल टाइगर्स को पैसा न देने के लिए मनाने में मदद मिलेगी ।

राजदूत ब्लेक ने यह भी कहा कि अमेरिका का मानना है कि मानवाधिकार स्थिति, जो तमिलों के मामले में ज्यादा प्रभावित हुई है, में सुधार करने से जल्दी समझौता करने में मदद मिलेगी और तमिलों में यह भावना बढ़ेगी कि संगठित श्रीलंका में उनका भविष्य आशा से भरपूर और गरिमापूर्ण होगा ।

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 

  अन्य रिपोर्टें
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
इस्राइल और हमास ने राष्ट्रसंघ का आह्वान अस्वीकार किया : गाज़ा में लड़ाई जारी 
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख