वायस औफ़ अमेरिका ▪Hindi
हमें पढ़ें, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

अमेरिका-अफगान सुरक्षा संवाद

18/10/2008

John Negroponte
John Negroponte
अफगान विदेश मंत्री रनगीन दादफार स्पेंटा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी उप विदेश मंत्री जॉन नेग्रोपोंटे ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में पिछले सात वर्षों में उल्लेखनीय प्रगति की है ।

मई, 2000 में राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने अफगानिस्तान के नवजात लोकतंत्र को अपने नागरिकों की सुरक्षा करने और कारगर प्रशासनिक संस्थानों का निर्माण करने, भ्रष्टाचार और नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण करने तथा तालिबान के वर्षों के दमनकारी शासन और लड़ाई के बाद देश का पुनर्निर्माण करने में मदद करने के व्यापक अमेरिकी प्रयास के तहत अमेरिका-अफगानिस्तान सामरिक भागीदारी संवाद की स्थापना की थी ।

विदेश मंत्री स्पेंटा ने कहा कि अब अफगानिस्तान में नव-निर्वाचित सरकार और हजारों किलोमीटर लंबी नई सड़कें हैं तथा स्वास्थ्य क्लीनिक और विकसित होती स्वतंत्र प्रेस है । अफगान बच्चों की नई पीढ़ी स्कूल जा रही है और उस ज्ञान तथा कौशल को अर्जित कर रही है, जिसकी जरूरत उन्हें 21वीं सदी में अफगानिस्तान का नेतृत्व करने के लिए होगी । श्री स्पेंटा ने कहा कि अफगानिस्तान मानवाधिकारों और कानून के शासन पर आधारित मजबूत सरकार बनाने की कोशिश कर रहा है ।

उप विदेश मंत्री नेग्रोपोंटे ने कहा कि अफगानिस्तान गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है, जिनमें नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार, आतंकवाद और अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा के पास उग्रवादियों के अड्डों से लगातार जारी हमले शामिल हैं । उन्होंने कहा कि सामरिक भागीदारी इन सबका मिलकर सामना करने के लिए आगे का रास्ता चुनने में हमारी मदद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।

श्री नेग्रोपोंटे ने कहा कि आतंकवाद से युद्ध का असर अफगान नागरिकों पर पड़ रहा है । नागरिक मौतों की संख्या न्यूनतम करने के लिए अमेरिका, उसके गठबंधन सहयोगियों और अफगान सरकार के बीच घनिष्ठ सहयोग की जरूरत है । उन्होंने कहा कि अमेरिका सैन्य अभियानों के दौरान किसी अफगान नागरिक को नुकसान न पहुंचाने के लिए हर सावधानी बरत रहा है । इसके विपरीत, तालिबान और अल-कायदा के उसके आतंकवादी सहयोगी नागरिकों की हत्या करते हैं और उन्हें डराते हैं तथा नागरिकों को खतरे में डालने की भरपूर कोशिश करते हैं ।  

अमेरिका अफगानिस्तान को उबारने के लिए प्रमुख दानदाता रहा है और 2001 से उसने सुरक्षा, पुनर्निर्माण, प्रशासन और मानवीय सहायता के लिए 31 अरब डॉलर से ज्यादा दिये हैं । ये अनुदान उन प्राथमिकताओं में सहायता करते हैं, जिन्हें अफगान अधिकारियों ने अफगानिस्तान कॉम्पेक्ट और नई, पंचवर्षीय अफगानिस्तान राष्ट्रीय विकास रणनीति के तहत निर्धारित किया है, जो जून, 2008 में अफगानिस्तान के समर्थन में हुए अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में शुरू की गई थी ।  

उप विदेश मंत्री नेग्रोपोंटे ने कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में दीर्घकालिक सुरक्षा, लोकतंत्र और समृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए प्रतिबद्ध है ।

 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 

  अन्य रिपोर्टें
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
इस्राइल और हमास ने राष्ट्रसंघ का आह्वान अस्वीकार किया : गाज़ा में लड़ाई जारी 
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख