वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

यूरोपीय संघ ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए

24/06/2008

यूरोपीय संघ ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए मंजूरी दे दी है । यह कदम ईरान सरकार द्वारा राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद की इन मांगों की, कि वह अपने यूरेनियम संवर्धन और रीप्रोसेसिंग गतिविधियों को बंद करे, लगातार अवज्ञा करने के कारण उठाया गया है । इन गतिविधियों का इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने के लिए किया जा सकता है ।

नए प्रतिबंधों में ईरान के सबसे बड़े बैंक, बैंक मेली की संपत्तियों को सील करना और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर काम कर रहे उच्चस्तरीय विशेषज्ञों पर यात्रा वीज़ा हासिल करने से रोक लगाना है । ये प्रतिबंध राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद द्वारा ईरान पर लगाए गए तीन प्रकार के आर्थिक प्रतिबंधों और अमेरिका द्वारा लगाए गए द्विपक्षीय प्रतिबंधों के बाद लगाए गए हैं । अमेरिकी प्रतिबंधों ने ईरान की प्रतिबंधित परमाणु और बैलिस्टिक हथियार गतिविधि तथा आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पैसा जुटाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली का इस्तेमाल करने की क्षमता को निशाना बनाया है ।  

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता टॉम केसी ने कहा है कि अमेरिका यूरोपीय संघ द्वारा स्वीकृत प्रतिबंधों का स्वागत करता है ।

"हमारे विचार में यह महत्वपूर्ण है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ईरानी प्रशासन पर तब तक दबाव बढ़ाना जारी रखे, जब तक कि वह सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का पालन करने और अपना यूरेनियम संवर्धन स्थगित करने से इन्कार करता है ।" 

श्री केसी ने कहा कि अगर ईरान राष्ट्र संघ की मांगों का पालन करेगा तो उसके लिए एक अलग रास्ता खुला है । इस महीने ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, जर्मनी, रूस और अमेरिका ने ईरान के नेताओं को प्रोत्साहनों का नया पैकेज पेश किया था, बशर्ते वे अपनी यूरेनियम संवर्धन गतिविधियां बंद कर दें । इन प्रोत्साहनों में ईरान के लिए शांतिपूर्ण नागरिक परमाणु ऊर्जा की सहायता देना, आर्थिक लाभ तथा कृषि, परिवहन, शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग देना और क्षेत्रीय स्थिरता के मुद्दे पर संवाद करना शामिल है ।

श्री केसी ने कहा, "दुर्भाग्य से, अगर ईरानियों की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो वे अपने आपको और अधिक दबाव में पाएंगे ।"

"और जो कदम उठाए जाएंगे, उनमें न केवल वह शामिल होगा, जो हमने सुरक्षा परिषद में किया है, बल्कि निजी देशों या राष्ट्र संघ जैसे संगठनों द्वारा उठाए गए कदम भी शामिल होंगे ।" 

विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि ईरानी लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि अमेरिका और अन्य देश उन्हें नागरिक परमाणु ऊर्जा से वंचित नहीं रखना चाहते । परंतु विदेश मंत्री राइस ने कहा कि ईरान के नेताओं के पास ईंधन चक्र नहीं होना चाहिए, क्योंकि संवर्धन और रीप्रोसेसिंग, जो परमाणु हथियार बनाने के लिए परमाणु सामग्री बनाने की क्षमता प्रदान कर सकते हैं, के मामले में उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता ।"

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 

  अन्य रिपोर्टें
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
इस्राइल और हमास ने राष्ट्रसंघ का आह्वान अस्वीकार किया : गाज़ा में लड़ाई जारी 
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख