वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

 
अमेरिका और तुर्की आतंकवाद के खिलाफ जंग में साथी हैं- राष्ट्रपति बुश

11/01/2008

President George W. Bush with Turkish President Abdullah Gul after meeting in Washington, D.C., 08 Jan 2008
President George W. Bush with Turkish President Abdullah Gul after meeting in Washington, D.C., 08 Jan 2008
राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि तुर्की अमेरिका का एक सामरिक भागीदार और आतंकवाद के खिलाफ जंग में एक सहयोगी है ।

उन्होंने कहा- हम जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं, वे एक जैसी हैं । एक समस्या साझा शत्रुओं के खिलाफ जंग है । ऐसा ही एक साझा शत्रु पीकेके (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी) है । यह तुर्की का दुश्मन है, इराक का दुश्मन है और वैसे तमाम लोगों का दुश्मन है, जो शांति से जीना चाहते हैं ।

श्री बुश ने तुर्की के राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल से व्हाइट हाउस में मुलाकात की । श्री बुश ने कहा कि अमेरिका और तुर्की का मुकाबला पीकेके आतंकवादियों से है और हम शांति की खातिर उनका मुकाबला करते रहेंगे ।

राष्ट्रपति गुल ने कहा कि तुर्की और अमेरिका के सपने एक जैसे हैं और उनके दुश्मन भी एक हैं ।

उन्होंने कहा कि हमने एक बार फिर पीकेके के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के महत्व को रेखांकित किया है । मैं राष्ट्रपति को इस मामले में उनके ठोस इरादे के लिए धन्यवाद देता हूं ।

दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई, जिनमें मध्य-पूर्व और ऊर्जा सुरक्षा शामिल हैं । श्री बुश ने कहा कि अमेरिका यूरोपीय यूनियन में शामिल होने की तुर्की की कोशिशों के साथ है । 

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि तुर्की को यूरोपीय संघ का एक सदस्य बनाकर यूरोप को फायदा पहुंचेगा । जब से मैं राष्ट्रपति रहा हूं, मेरा यही नजरिया रहा है । आज जब मैं पहली बार इसे खुल कर कह रहा हूं तो मैं इस बारे में पूरा आश्वस्त हूं । मैं समझता हूं कि तुर्की ने पूरी दुनिया के देशों के लिए एक बेहतरीन मिसाल पेश की है । यह एक ऐसा देश है, जहां लोकतंत्र और इस्लाम जैसे महान धर्म एक साथ फल-फूल सकते हैं और यह बहुत बड़ी बात है । मुझे लगता है कि तुर्की यूरोप और इस्लामी दुनिया के बीच एक पुल है और यह पुल एक बहुत ही सकारात्मक पुल है । इसलिए मैं मानता हूं कि यूरोपीय संघ में तुर्की को शामिल किया जाना शांति के हक में है ।

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि हम दोनों के लिए आपसी संबंध महत्वपूर्ण हैं और मैंने अमेरिका व तुर्की के बीच के रिश्तों को मजबूत करने की दिशा में काफी मेहनत की है । 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
मिस्र में युद्ध विराम वार्ताओं के मध्य गाज़ा में लडाई जारी 

  अन्य रिपोर्टें
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख