वायस औफ़ अमेरिका  ▪ Hindi
हमें सुने, सब कुछ जानें

केवल आलेख
खोजने के लिए यहां क्लिक करें

 
पाकिस्तान में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू

25/09/2007

व्यू फ्रॉम वॉशिंगटन-880

पाकिस्तान में राजनीतिक प्रक्रिया शुरू

पाकिस्तान की राजधानी, इस्लामाबाद में पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय के बाहर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे दर्जन भर से ज़्यादा राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया । अदालत ने राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के दोबारा चुनाव लड़ने को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं को खारिज कर दिया और इस हफ्ते चुनाव से संबंधित कई अन्य याचिकाओं पर फैसला दे सकती है । पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के चुनाव की तिथि 6 अक्टूबर तय की है ।

  
पिछले कई दिनों में पाकिस्तान में कथित तौर पर दर्जनों राजनीतिक कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गए हैं । उनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष, जावेद हाशमी और पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी, राजा ज़फर उल-हक शामिल हैं । पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास ने एक बयान जारी करके पाकिस्तान की कई बड़ी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की कथित गिरफ्तारी पर गंभीर चिंता जताई है । बयान में कहा गया है, हिरासत में लिये गए इन लोगों को जितनी जल्दी संभव हो, रिहा कर देना चाहिये ।

इससे संबंधित घटना यह है कि पाकिस्तान में मिशन की कार्यकारी उपाध्यक्ष, कैंडेस पुटनम पाकिस्तान के सूचना और प्रसारण मंत्री, मुहम्मद अली दुर्रानी से मिलीं । सुश्री पुटनम ने टेलीविज़न के उन पत्रकारों के मामलों का जिक्र किया, जिन पर 10 सितंबर, 2007 को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर घटनाओं की रिपोर्टिंग के दौरान हमला किया गया था, 14 सितंबर को साउथ एशियन न्यूज़ एजेंसी के एक संपादक के 14-वर्षीय बेटे पर कथित तौर पर हमला हुआ था और 15 से 17 सितंबर के बीच डॉन टीवी के एक संवाददाता को अगवा किया गया था और उससे पूछताछ की गई थी । सुश्री पुटनम ने पाकिस्तानी अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि पत्रकार अपना काम परेशान किये जाने और बदला लिये जाने के डर के बगैर कर सकें ।

अमेरिकी विदेश मंत्रलय के सहायक प्रवक्ता, टॉम केसी ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का समर्थन करता हैः


 
यहां महत्वपूर्ण यह है कि राजनीतिक प्रक्रिया चल रही है लेकिन यह राजनीतिक प्रक्रिया पाकिस्तान के कानूनों और संविधान के अनुसार चलाई जानी चाहिए । हम वास्तव में ऐसा ही होते देखना चाहते हैं, वहां राजनीतिक मंच के सभी खिलाड़ियों के लिए हमारा यही संदेश है ।

 

पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत, एन पैटरसन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान की चुनावी प्रक्रिया में किसी विशेष उम्मीदवार या पार्टी का समर्थन नहीं करता । उन्होंने कहा कि अमेरिका स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावों का समर्थन करता है, जिसमें पाकिस्तानी जनता की पसंद प्रतिबिंबित हो ।


 

emailme.gif यह आलेख ई मेल करें
printerfriendly.gif प्रिंट करने के पहले यहां देखें

  सबसे महत्वपूर्ण
पाकिस्तानी प्रधान मंत्री ने कहा है कि भारतीय सीमा पर स्थिति अत्यन्त नाज़ुक है 

  अन्य रिपोर्टें
अमरीकी बैंक उद्योग की बेल आउट योजना में परिवर्तन अपेक्षित
पाकिस्तान में दो उच्च अल कायदा आतंकवादी मारे गए
गुवाहाटी में बम हमले में दो मरे 
श्रीलंका में पत्रकार की हत्या के विरोध में क्रोध उमड़ पड़ा
भारतीय तेल कम्पनी कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त
इस्राइल और हमास ने राष्ट्रसंघ का आह्वान अस्वीकार किया : गाज़ा में लड़ाई जारी 
अमेरिकी सीनेट में मुंबई के हमलों पर बातचीत  Video clip available
ओबामा द्वारा कांग्रेस से आर्थिक सुधार योजना के समर्थन का आग्रह
मुंबई हमले के बारे में विचार विमर्श हेतु अमरीकी कूटनीतिज्ञ नई दिल्ली में
भारतीय कंपनी में अरबों डॉलर का घोटाला : निवेशकों की  चिंताएँ बढीं 
भारत के साथ युद्ध की संभावना नहीः पाकिस्तान के ख़ुफ़िया प्रमुख