VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
पाकिस्तान को राहत सहायता
22/11/2008

Pakistanis warm themselves by the fire after an earthquake in Ziarat, about 130 kilometers (81 miles) south of Quetta, Pakistan, 31 Oct. 2008
Pakistanis warm themselves by the fire after an earthquake in Ziarat, about 130 kilometers (81 miles) south of Quetta, Pakistan, 31 Oct. 2008
दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 29 अक्तूबर को रिक्टर पैमाने पर 6 से ज्यादा तीव्रता का भूकंप और उसके बाद भूकंप के दर्जनों झटके आए । मृतकों की अनुमानित संख्या 200 से 500 के बीच है और अन्य 500 के घायल होने की खबर है तथा 1 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं ।


अमेरिकी वाणिज्य राजदूत के. आन्स्के ने 3 नवंबर को भूकंप से तबाह हुए जियारत जिले का दौरा   किया । उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी । सबसे अधिक प्रभावित वाम गांव में वह भूकंप से बचे लोगों से, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी थे, राहत एजेंसियों द्वारा उन्हें उपलब्ध कराए गए शिविरों में मिलीं । प्लास्टिक की चादरें, जो पानी और हवा से बचाव करने के लिए शिविरों में इस्तेमाल की जा सकती हैं या अस्थायी आश्रय गृहों का आवश्यक हिस्सा होती हैं, को प्रभावित क्षेत्रों में हवाई जहाज द्वारा उन लोगों की मदद के लिए भेजा गया, जिन्हें पर्याप्त आश्रय नहीं मिला और जो अब शून्य से नीचे के तापमान का सामना कर रहे हैं । अभी तक अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी, यूएसएड ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे अंतर्राष्ट्रीय और गैर-सरकारी सहयोगियों को 25 लाख डॉलर दिये हैं । कुछ सुदूर स्थानों में भूकंप के कारण भूस्खलन हुए, जिससे राहत सामग्री को भेजना और अधिक कठिन हो गया ।


प्लास्टिक चादरों से लदे ट्रक सबसे पहले प्रांत की राजधानी क्वेटा में 3 नवंबर को पहुंचने शुरू हुए । यूएसएड ने हवाई जहाज द्वारा अतिरिक्त चादरें 6 नवंबर को क्वेटा में पहुंचाई । इन चादरों को सेव द चिल्ड्रेन, रिलीफ इंटरनेशनल संस्थाओं और उनके स्थानीय सहयोगियों ने जियारत जिले में, जो क्वेटा के उत्तर में 60 किमी दूर है, सबसे ज्यादा तबाह हुए गांवों में वितरित किया है ।


तात्कालिक जरूरतें पूरी करने के लिए धन और सामान उपलब्ध कराने के अतिरिक्त यूएसएड ने पाकिस्तान में एक चार-सदस्यीय आपदा सहायता प्रतिक्रिया दल, डार्ट भी तैनात किया है । यूएसएड डार्ट ने भूकंप प्रभावित प्रांत का आकलन किया, जहां सबसे गंभीर नुकसान करीब 3,500 कच्चे और लकड़ी से बने घरों का तबाह होना था ।


यूएसएड की सहायता, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति के जरिये 10 लाख डॉलर, सेव द चिल्ड्रेन के जरिये प्लास्टिक की चादरों की स्थानीय खरीद के लिए 1 लाख डॉलर और रिलीफ इंटरनेशनल को करीब 2.6 लाख डॉलर की प्लास्टिक की चादरें देना शामिल हैं, ने प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत मुहैया कराई ।


अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति भूकंप से प्रभावित लोगों को आपात्कालीन सहायता मुहैया करा रही है, जिसमें आपात्कालीन स्वास्थ्य सुविधाएं, आश्रय, राहत सामग्री और पानी तथा स्वच्छता की सुविधाएं शामिल हैं ।


2002 से अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को आर्थिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासन में सुधार करने तथा भूकंप के बाद पुनर्निर्माण में मदद करने के लिए 3.4 अरब डॉलर से ज्यादा मुहैया कराए हैं ।


अमेरिका पाकिस्तान सरकार और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर हालिया आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए काम करता रहेगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें