VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर विदेश मंत्री राइस की टिप्पणी
29/10/2008

 

Secretary of State Condoleezza Rice, October 14, 2008
Secretary of State Condoleezza Rice
अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा है कि ईरान की खतरनाक परमाणु प्रौद्योगिकी हासिल करने की कोशिश के बारे में अमेरिकी नीति स्पष्ट और स्थायी  है । अमेरिका ने अन्य पी5 प्लस 1 सदस्यों- ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस और जर्मनी के साथ मिलकर ईरान को बेहतर रिश्तों के रास्ते पर आगे ले जाने की पेशकश की है । ईरान अपना यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम स्थगित करके इस रास्ते पर बढ़ सकता है और इसके बदले कई आर्थिक और व्यापारिक लाभ हासिल कर सकता  है ।

 

पी5 प्लस 1 सदस्यों ने ईरान से यह भी कहा है कि अगर वह संवर्धन गतिविधियों को बंद करने की अंतर्राष्ट्रीय मांगों की लगातार अवहेलना करता रहा तो उस पर और अधिक प्रतिबंध लगाए जाएंगे और वह और ज्यादा अलग-थलग पड़ जाएगा ।

 

हाल ही में प्रेस को दिये इंटरव्यू में विदेश मंत्री राइस ने जोर देकर कहा कि ईरान सरकार ईरानी जनता को यह विश्वास दिलाकर गुमराह करने की कोशिश कर रही है कि अमेरिका ईरान को नागरिक परमाणु ऊर्जा हासिल नहीं करने देना चाहता ।

विदेश मंत्री राइस के अनुसार, ईरान के अपने यूरेनियम संवर्धन और इससे संबंधित अन्य प्रसार गतिविधियों को बंद करने के फैसले के परिणामस्वरूप जो वार्ताएं होंगी, उनसे ईरान को शांतिपूर्ण कार्यों के लिए परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल करने के लिए सहयोग और तकनीकी सहायता मिल सकेगी ।

 

इस सहायता को हासिल करने के लिए ईरान को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में विश्वास पैदा करने के लिए अपनी यूरेनियम संवर्धन और प्रसार गतिविधियों को बंद करना होगा । विदेश मंत्री राइस ने कहा कि गतिविधियां बंद करने की शर्त अमेरिका ने नहीं, बल्कि राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद ने रखी है ।

 

विदेश मंत्री राइस ने कहा कि एक बार ईरान इस शर्त का पालन कर ले तो अमेरिका ईरान के साथ कहीं भी और कभी भी, किसी भी मुद्दे पर बैठकर बात करने के लिए तैयार है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें