VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
साहसी अफगान महिला
08/10/2008

Afghanistan
Afghanistan
एक वरिष्ठ अफगान महिला पुलिसकर्मी, लेफ्टिनेंट कर्नल मलाले काकर की तालिबानी चरमपंथियों ने 28 सितंबर को अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में उनके घर के पास गोली मार कर हत्या कर दी । इस हमले में उनका 18-वर्षीय बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया । अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने इस हमले को अफगानिस्तान के दुश्मनों की कायराना कार्रवाई कहा है । अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन, इंटरपोल के के महासचिव रोनाल्ड नोबल ने इस साहसी अफगान महिला पुलिसकर्मी की तथा उन पुलिस अधिकारियों की, जो आतंकवाद के खतरे का सामना कर रहे हैं, प्रशंसा की ।

लाखों अफगान महिलाओं के लिए मलाले काकर उस समाज में आशा का प्रतीक थी, जहां महिलाओं के अधिकारों को कानूनी संरक्षण मिला हुआ है । मलाले काकर एक पुलिस अधिकारी की बेटी थी और कंधार पुलिस अकादमी की पहली महिला स्नातक थीं । वह 1982 में पुलिस सेवा में भर्ती हुई थीं । तालिबानी चरमपंथियों द्वारा जबरन निष्कासित कर दिये जाने के बाद वह 2001 में तालिबान सरकार के तख्ता पलटने के बाद वापस अपने काम पर लौटीं । छह बच्चों की यह माँ लेफ्टिनेंट कर्नल के पद तक पहुंची और उस इकाई का नेतृत्व किया, जिसे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी । 2005 में फिल्म निर्माता पॉली हाइमन ने उन पर वृत्त चित्र मलाले बनाया था ।

अफगानिस्तान में शांति और मानवाधिकार के महिला संगठन की कार्यकारी निदेशक ज़ीबा शोरिश-शामले ने कहा कि कर्नल काकर के प्रभावशाली पुलिस अधिकारी होने का एक महत्वपूर्ण कारण यह था कि उनके पति और उनके साथी पुलिस अधिकारी अपने बीच काम कर रही इस महिला को समर्थन देते थे ।

अमेरिका ने कर्नल काकर की हत्या की कड़ी आलोचना की है । विदेश मंत्रालय के सहायक प्रवक्ता रॉबर्ट वुड ने कहा कि, "यह घृणित अपराध इसका नवीनतम उदाहरण है कि तालिबान जान-बूझकर अफगानिस्तान के पुलिस अधिकारियों को निशाना बना रहा है, जो साहसपूर्वक अपने देश के पुनर्निर्माण और उसे सुरक्षित बनाने के लिए काम कर रहे हैं ।" श्री वुड ने कहा कि अमेरिका मलाले काकर और उन सभी अफगान राष्ट्रीय पुलिस अधिकारियों की प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करता है, जो एक शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और सुरक्षित अफगानिस्तान बनाने के लिए काम कर रहे हैं ।

मलाले काकर ने न केवल अपने देश को बचाने के लिए, बल्कि कानून के शासन द्वारा महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने के लिए भी बलिदान दिया । अफगान राष्ट्रीय पुलिस की थोड़ी सी महिलाओं में से एक होने के नाते उनकी दुखद मौत देश और उन सभी अफगान महिलाओं के लिए एक बड़ी क्षति है, जो समान अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही हैं । घरेलू हिंसा के मामलों में विशेषज्ञता रखने वाली 10 महिला पुलिसकर्मियों की टीम की नेता होने के नाते वह दुर्व्यवहार करने वालों को उनके कामों के लिए जवाबदेह बनाने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ   थीं । पुलिस बल में एक उच्च पदस्थ महिला के तौर पर मलाले काकर का नेतृत्व सभी अफगान लोगों के लिए प्रेरणा बना रहेगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें