VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अफगानिस्तान की सुरक्षा चुनौती
01/10/2008

 

Defense Secretary Robert Gates speaks to students of the National Defense University at Fort McNair in Washington, DC, 29 Sept. 2008
Defense Secretary Robert Gates
अमेरिका
के रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने अमेरिकी सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति से कहा कि अफगानिस्तान में एक संगठित विद्रोह की वजह से लगातार जारी और बढ़ती हिंसा अमेरिकी नीति में एक बड़ी चिंता का विषय है

रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान को अपने यहां हथियारबंद कट्टरपंथियों को सुरक्षित ठिकाना नहीं देना चाहिए इसके लिए दोनों को साथ मिलकर करना होगा अमेरिका को इन दोनों देशों को इसके लिए प्रोत्साहित करना चाहिए इसके लिए सीमा पर तालमेल के लिए अधिक केंद्रों की स्थापना का प्रस्ताव है इन केंद्रों में नाटो के नेतृ्त्व वाले इंटरनेशनल सिक्यूरिटी असिस्टेंस फोर्स के जवान एवं अफगानी पाकिस्तानी सैनिक तैनात रहेंगे इसके अलावा वर्ष 2007 के साझे शांति सम्मेलन जिरगा का बाद जरूरी कदमों का उठाया जाना एवं त्रिपक्षीय आयोग की नियमित बैठकें किया जाना शामिल है

श्री गेट्स ने कहा- कबीलाई क्षेत्रों में सरकार के शासन को लागू करने एवं वहां रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को आर्थिक, चिकित्सीय एवं शैक्षिक सहायता देने के लिए हमें पाकिस्तान सरकार के साथ लगातार काम करना होगा वहां के लोगों को इस तरह की सहायता की खासी जरूरत है

22 सितंबर को राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद ने सर्वसम्मति से अफगानिस्तान में अगले एक साल के लिए आईएसएएफ के मिशन की मियाद बढ़ा दी इसके अलावा परिषद ने तालिबान उग्रवादियों, अल-कायदा आतंकवादियों और नशीले पदार्थों के अवैध कारोबारियों द्वारा चलाई जा रही एवं लगातार बढ़ती हिंसा से निपटने के लिए इस बल को और मजबूत किये जाने का आह्वान किया इस मिशन के तहत अफगानिस्तान में 47,600 जवान तैनात हैं वर्ष 2001 के अंत में अमेरिका द्वारा तालिबान को सत्ताच्युत करने के बाद इसका गठन हुआ इसका गठन उस समय की अंतरिम सरकार को सुरक्षा बनाए रखने में मदद करना था राष्ट्र संघ में अमेरिका के राजदूत जलमे खलिलजाद ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि सुरक्षा परिषद ने एक स्वर से आईएसएएफ की मियाद बढ़ाए जाने का समर्थन किया

क्षेत्र की हाल की एक यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री श्री गेट्स ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाकात की उन्होंने गठबंधन एवं नाटो के हवाई हमलों में भूलवश नागरिकों के मरने या घायल होने की घटनाओं के लिए खुद एवं अमेरिकी जनता की तरफ से खेद प्रकट किया श्री गेट्स ने कहा कि हालांकि किसी सेना ने आम लोगों की मौत को रोकने के लिए इससे अधिक नहीं किया है, फिर भी यह साफ है कि हमें इससे भी अधिक काम करना होगा

अफगानिस्तान में अमेरिका के 31,000 सैनिक तैनात हैं दो साल पहले वहां सिर्फ 21,000 अमेरिकी सैनिक थे यहां और अधिक सैनिकों को तैनात किये जाने की योजना है

रक्षा
मंत्री गेट्स ने अफगानिस्तान की जनता से कहा है कि वे हिंसक उग्रवादियों से जूझने में अकेले नहीं हैं उन्होंने कहा कि इस बात पर उन्हें कोई शक नहीं होना चाहिए कि अमेरिका और पूरी दुनिया में उसके सहयोगी देश शांति और आजादी के अपने लक्ष्य को हासिल करने में आपके देश को हर मदद करने को वचनबद्ध हैं


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें