VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
रूस को संघर्ष विराम की शर्तों का पालन करना चाहिए
21/09/2008

 

Russian Prime Minister Vladimir Putin at a meeting with Russian and French businessmen during the International Investment Forum in the Black Sea resort of Sochi, Russia, 20 Sep 2008
Russian Prime Minister Vladimir Putin
रूस की जॉर्जिया के अलग हुए क्षेत्रों, अबकाज़िया और दक्षिण ओसेशिया में सैनिकों की बड़ी टुकड़ियां तैनात करने की योजनाओं से दक्षिण कॉकेशस में जारी संकट के मामले में संघर्ष विराम को और अधिक नुकसान पहुंचने का खतरा है ।

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने इस महीने के शुरू में कहा था कि लगभग 7,600 रूसी सैनिक दक्षिण ओसेशिया और अबकाज़िया में तैनात किये जाएंगे । इनमें से हर क्षेत्र में 3,800 सैनिक होंगे । फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सर्कोज़ी की मध्यस्थता से हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत, जिस पर राष्ट्रपति मेदवेदेव और जॉर्जियाई राष्ट्रपति मिखाइल साकाशविली ने 14 अगस्त को हस्ताक्षर किये थे, रूसी और जॉर्जियाई फौजों को उन ठिकानों पर लौटना होगा, जहां वे 7 अगस्त को लड़ाई शुरू होने से पहले थे ।

अमेरिका रूसी सरकार के बयानों से, जिनसे संकेत मिला है कि रूसी फौजें स्थायी रूप से दक्षिण ओसेशिया और अबकाज़िया में रहेंगी, बहुत अधिक चिंतित है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैककॉर्मेक ने कहा कि राष्ट्रपति मेदवेदेव और साकाशविली द्वारा किये गए संघर्ष विराम समझौते के अंतर्गत रूसी सैनिकों को उन ठिकानों पर लौटना होगा, जिन पर वे 6 अगस्त से पहले थे । उन्होंने कहा कि रूसी सशस्त्र फौजों को 7 अगस्त से पहले के ठिकानों से आगे तैनात करना संघर्ष विराम का उल्लंघन होगा ।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैककॉर्मेक ने कहा कि राष्ट्रपति मेदवेदेव की यह टिप्पणी कि करीब 7,600 सैनिक स्थायी तौर पर अबकाज़िया और दक्षिण ओसेशिया में तैनात किये जाएंगे, संघर्ष विराम समझौते का खुला उल्लंघन है । अमेरिका का आग्रह है कि रूस अपने वायदे का पालन करे ।  


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें