VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान के लिए सही रास्ता
30/07/2008

 

Sean McCormack
Sean McCormack
पिछली सर्दियों में ईरानी ठंड से कांपते रहे, क्योंकि उन्हें गर्म रखने के लिए पर्याप्त ईंधन नहीं था । रॉयटर समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि अब गर्मियों में ईरानी बिजली की कटौती सहन कर रहे हैं, जिससे उन्हें अंधेरे का सामना करना पड़ता है, उनके एयरकंडीशनर बंद हो जाते हैं और घर के अंदर का तापमान बहुत अधिक हो जाता है ।

हालांकि ईरान के पास विशाल प्राकृतिक ऊर्जा संसाधन हैं, लेकिन उसके तेल और गैस बुनियादी ढांचे की हालत खस्ता है । ईरान 40 प्रतिशत से ज्यादा पेट्रोल का आयात करता है और अपने नागरिकों को पेट्रोल राशन में देता है । ईरानी लोगों की कठिनाइयां बढ़ाते हुए मुद्रास्फीति और बेरोजगारी भी बढ़ रही है ।

आर्थिक हालत बुरे होने का एक बड़ा कारण प्रशासन के नेताओं द्वारा सही प्रबंध न किया जाना है । परंतु ईरान प्रतिबंधों और अन्य वित्तीय प्रतिबंधों के कारण भी तकलीफ झेल रहा है, क्योंकि उसने अपना संवर्धन और रीप्रोसेसिंग कार्यक्रम बंद करने से इन्कार कर दिया है, जिससे परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं । हाल ही में फ़्रांसीसी ऊर्जा कंपनी, टोटल ने घोषणा की थी कि वह ईरान की दक्षिण पार्स तेल क्षेत्र की परियोजना में निवेश बंद कर रहा है । कंपनी के मुख्य अधिकारी ने कहा कि राजनीतिक खतरा बहुत अधिक था । रॉयल डच शेल और स्पेन की रेपसॉल वाईपीएफ ने भी ईरानी गैस परियोजनाओं से हाथ खींच लिया है ।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैककॉर्मेक ने कहा है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पालन न करने की लगातार कीमत चुका रहा है । उन्होंने कहा-

"उन्हें सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का प्रभाव महसूस होना शुरू हो गया है । उन्हें अमेरिका और यूरोपीय देशों का प्रभाव महसूस होने लगा है, जो साथ मिलकर निजी कदम उठा रहे हैं और उन कदमों का असर पड़ेगा, जो विभिन्न देश उठा सकते हैं । आप जानते हैं कि ईरान की ऋण जोखिम श्रेणी घटा दी गई है । अब ईरानी कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और वित्तीय व्यवस्था में व्यापार करने के लिए ऋण पत्र हासिल नहीं कर सकतीं । इसलिए असली कीमत यहां चुकानी पड़ रही है ।"

ईरान के लिए एक अन्य रास्ता अब भी उपलब्ध है । अमेरिका और पांच अन्य देशों ने ईरान को आर्थिक और व्यापार लाभों का तथा नागरिक परमाणु ऊर्जा उपलब्ध कराने का पैकेज पेश किया है, बशर्ते ईरान अपनी यूरेनियम संवर्धन और रीप्रोसेसिंग की गतिविधियों को पुष्टि करने लायक तरीके से स्थगित कर दे । अगर ईरान के नेता ईरानी जनता के कल्याण में दिलचस्पी लेते तो वे यही रास्ता अपनाते ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें