VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान की जनता की तरफ अमेरिका के बढ़ते दोस्ती के हाथ
29/07/2008

 

State Department spokesman Sean McCormack
State Department spokesman Sean McCormack
ईरानी
सरकार के साथ गंभीर समस्या उत्पन्न होने के बावजूद अमेरिका ईरान की जनता की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के प्रति कटिबद्ध है अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शॉन मैककॉर्मेक ने कहा कि अमेरिका कई तरह से ईरान की जनता से संपर्क स्थापित करने में लगा हुआ है उन्होंने कहा-

हमारे बीच कई तरह के आदान-प्रदान होते रहे हैं हमने आपदा में सहायता करने वाली टीमों की पेशकश की है ईरान की एक आपदा सहायता टीम ने यहां की यात्रा की है हमारे यहां ईरान के कलाकार आते रहे हैं

श्री मैककॉर्मेक ने कहा कि इस साल ईरान की ओलंपिक बास्केटबॉल टीम को नेशनल बास्केटबॉल एसोसियेशन ने अमेरिका आने एवं ग्रीष्मकालीन लीग मैचों में खेलने का न्यौता दिया श्री मैककॉर्मेक ने कहा कि खुद विदेश मंत्रालय में कई लोगों को पारसी भाषा सिखायी जा रही है

 

 उन्होंने कहा कि हम ईरान की जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश में अपना पैसा, संसाधन और ऊर्जा लगा रहे हैं । उन्होंने कहा
 

ईरान के लोग बहुत अच्छे लोग हैं वे एक महान सभ्यता के उत्तराधिकारी हैं और कई तरह के समाचार जो आप सुनते हैं, उनसे पता चलता है कि ईरान की जनता अमेरिकी जनता से संपर्क स्थापित करना चाहती है दुर्भाग्यवश उनके पास एक ऐसी सरकार है, जिसने उन्हें इस लक्ष्य से लगातार दूर किया है  

राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने ईरान की जनता से कहा है कि वे उन नारों पर भरोसा करें कि अमेरिकी उन्हें नहीं चाहते कारण यह है कि हम आपको चाहते हैं और आपका आदर करते हैं हमारा ईरान की सरकार से मतभेद है, लेकिन हम वहां की जनता का आदर करते हैं और यह चाहते हैं कि वहां के लोग एक मुक्त समाज में जियें

 

 

 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें