VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
सियेरा लियोन ने लोकतंत्र के रास्ते पर एक कदम और उठाया
20/07/2008




अफ्रीका
में चुनावी उथल-पुथल के इस साल में लोकतंत्र के मोर्चे पर इस महीने सियेरा लियोन में थोड़ी अच्छी खबर सामने आई है यहां स्थानीय सरकारी पदों के लिए हुआ मतदान आमतौर पर शांत रहा
Lines are calm and orderly for Sierra Leone's presidential runoff, 08 Sep 2007
Lines are calm and orderly for Sierra Leone's Election.

साल सियेरा लियोन में आमचुनाव और इस महीने के शुरू में स्थानीय चुनावों का शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होना केन्या और ज़िम्बाब्वे के चुनावों के बाद उत्पन्न अशांति के बिल्कुल उलट है खासकर सियेरा लियोन के हाल के इतिहास को देखते हुए यह महत्वपूर्ण घटना है वर्ष 1991 से लेकर 2002 तक सियेरा लियोन में हुए युद्ध के दौरान दसों हजार लोग मारे गए थे और पूरी आबादी के एक-चौथाई यानी 10 लाख से अधिक लोग घायल या विस्थापित हो गए थे

अंतर्राष्ट्रीय शांति सैनिकों को अंततः कानून और व्यवस्था बहाल करने के लिए बुलाना पड़ा था और एक राष्ट्रीय आयोग ने सुलह में मदद की युद्ध खत्म होने के बाद से अब तक सियेरा लियोन में दो चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं, जो विश्वसनीय माने जा रहे हैं एक चुनाव राष्ट्रपति का हुआ और दूसरा संसदीय चुनाव वर्ष 2004 में 32 सालों में पहली बार वहां स्थानीय चुनाव हुए पिछले साल पूर्व विपक्षी पार्टी को संसद में बहुमत हासिल हुआ और फिर उसने राष्ट्रपति पद हासिल किया पहली बार फैसला नहीं होने पर राष्ट्रपति चुनाव दूसरी बार कराना पड़ा था  

ऐसा नहीं था कि मतदान में कमियां नहीं थीं बड़ी राजनीतिक पार्टियों पर तंग करने के आरोप लगे थे यह आरोप भी लगा कि कुछ निर्दल एवं विपक्षी उम्मीदवारों को चुनाव से बाहर होने के लिए डराया-धमकाया गया वर्ष 2004 की तुलना में मतदान में भाग लेने वाले वोटरों की संख्या भी कम लगती है

 स्वशासन की एक बड़ी तस्वीर पर अगर नजर डालें तो सियेरा लियोन के लोग इस बात का गर्व कर सकते हैं कि युद्ध की समाप्ति के बाद उन्होंने इसे हासिल कर लिया है नियमित रूप से चुनावों का शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न होना राष्ट्रीय राजनीतिक प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें