VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
सिंध प्रांत को शिक्षा के मद में अमेरिकी सहायता
16/07/2008

 

[insert caption here]

अमेरिका
की संस्था यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस महीने एक करार पर हस्ताक्षर किया है इसके तहत यूएसएड्स के 9 करोड़ डॉलर की लागत से पूरे देश में शुरू किये गए ईडी-लिंक्स कार्यक्रम को सिंध प्रांत में विस्तार दिया जाएगा इस महीने ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कराची और इस्लामाबाद में इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा देने वालों के लिए दो शिविरों की शुरुआत की

यूएसएड पाकिस्तान मिशन की निदेशक एन्ने आर्नेस ने हस्ताक्षर के लिए आयोजित समारोह में कहा कि इस कार्यक्रम से सिंध को खासे फायदे की उम्मीद है ईडी-लिंक्स परियोजनाएं कार्यक्रम के लिए तय जिलों में 30,000 से अधिक शिक्षकों की पढ़ाने की कुशलता को बढ़ाएंगी, स्कूल प्रबंधन के प्रभावी मॉडल पेश करेंगी और इससे 5 लाख छात्रों के लिए पढ़ाई का बेहतर माहौल पैदा होगा

ईडी-लिंक कार्यक्रम सिंध प्रांत के 10 बड़े एवं छोटे शहरों के 3,000 माध्यमिक एवं सेकेंड्री स्कूलों में लागू होगा  

ईडी-लिंक ने सिंध के आगा खान यूनिवर्सिटी में स्कूलों के 125 हेडमास्टरों के लिए 10 सप्ताह के नेतृत्व एवं प्रबंधन कार्यक्रम से अपनी गतिविधियों की शुरुआत की इस्लामाबाद ने यूएसएड की पाकिस्तानी शाखा के कार्यकारी उपनिदेशक रॉबर्ट उवर्ज ने मानकों पर आधारित शिक्षा के विषय पर 10 दिन का शिविर आयोजित किया यह आयोजन संघीय मंत्रालय की पाठ्यक्रम शाखा के तत्वावधान में हुआ इस शिविर में जाने-माने लेखकों, पाठ्यक्रम में शामिल पुस्तकों के लेखक, विषयों के विशेषज्ञ और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने वालों का जमघट हुआ वे मिलकर पूरे देश के स्कूलों में पाठ्यक्रम के मानकों को लागू करने की रणनीति बनाएंगे

वर्ष 2002 से अब तक अमेरिकी सरकार पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और शासन में सुधार के लिए दो अरब डॉलर से अधिक की सहायता दे चुका है यह सहायता वर्ष 2005 के अक्टूबर महीने में आए भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्निर्माण के लिए भी थी

अमेरिका के उप विदेश मंत्री जॉन निग्रोपोंटे ने इस बात को रेखांकित किया है कि अमेरिका सिर्फ पाकिस्तानी सरकार के साथ ही नहीं, बल्कि वहां के लोगों के साथ भी व्यापक भागीदारी स्थापित करना चाहता है हम यह समझते हैं कि हमारा भविष्य यानी हमारी सुरक्षा, आज़ादी और समृद्धि पाकिस्तान की जनता के भविष्य के साथ जुड़ा है    


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें