VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

18 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अमेरिका और कॉकेशस
27/06/2008

 

gov russian-caucasus map 150.jpg
gov russian-caucasus map


यूरोपीय और यूरेशियाई मामलों के लिए अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डेनियल फ्रीड ने कहा है कि दक्षिण कॉकेशस के प्रति अमेरिकी नीति इस क्षेत्र के देशों को स्वतंत्रता, लोकतंत्र और बाजार आधारित अर्थव्यवस्थाओं की दिशा में उसी रास्ते पर ले जाना है, जिस पर पश्चिम के उनके बहुत सारे पड़ोसी चल रहे हैं ।

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेशी मामलों की समिति के समक्ष बोलते हुए सहायक विदेश मंत्री फ्रीड ने कहा कि अमेरिका का मानना है कि इन देशों का अंतिम स्थान, जो वृहत यूरोप का हिस्सा हैं, उनकी अपनी पसंद और उनकी अपनी सफलता या असफलता, लोकतंत्र के मानदंडों को पूरा करने, कानून के शासन और जिम्मेदार विदेश तथा क्षेत्रीय नीतियों पर निर्भर होना चाहिए, जो अंतर-अटलांटिक समुदाय ने स्थापित की हैं । उन्होंने कहा कि अमेरिका यह नहीं मानता कि इन देशों पर किसी भी बाहरी ताकत- न तो रूसी और न ही किसी अन्य-का प्रभाव होना चाहिए । अगर वे चाहते हैं और हम चाहते हैं तो इन देशों की यूरोप की और अंतर-अटलांटिक परिवार की संस्थाओं में शामिल होने की सार्वभौमिक इच्छा को रोकने, दबाव डालने या धमकी देने की क्षमता किसी बाहरी ताकत में नहीं होनी चाहिए ।

सहायक विदेश मंत्री फ्रीड ने कहा कि जॉर्जिया, अज़रबैजान और आर्मीनिया प्राचीन देश हैं, लेकिन राष्ट्र राज्य के तौर पर नए हैं । उन्होंने कहा कि वे दोहरे परिवर्तन से गुजर रहे हैं । उन्हें अतीत की असफल साम्यवादी संस्थाओं से छुटकारा पाना है और उनके स्थान पर नई संस्थाओं का निर्माण करना है, बहुत से मामलों में पूरी तरह नई प्रणालियां बनानी हैं, जैसे कि अपनी नई स्वतंत्र अर्थव्यवस्थाओं को सहारा देने के लिए आधुनिक बैंकिंग और वित्तीय प्रणालियां, जो पहले नहीं होती थीं ।

अमेरिका सुरक्षा सहयोग और ऊर्जा आपूर्ति के वैविध्यकरण पर अज़रबैजान की प्रगति का स्वागत करता है और इराक तथा अफगानिस्तान में अज़रबैजान द्वारा सैनिक भेजे जाने का सम्मान करता है । इसके बावजूद अज़रबैजान में लोकतांत्रिक सुधारों के अभाव को लेकर, जिसमें मौलिक स्वतंत्रताओं का सम्मान भी शामिल है, अमेरिका चिंतित  है

अमेरिका आर्मीनिया की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है । इस संबंध में एक बड़ा कदम नगोर्नो-काराबाख विवाद का शांतिपूर्ण, न्यायपूर्ण और स्थायी समाधान करना होगा । अमेरिका की एक अन्य चिंता आर्मीनिया और तुर्की के बीच सामान्य संबंध बनाना है । परंतु आर्मीनिया की सबसे बड़ी चुनौती अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं को मजबूत करना है, जिसमें मानवाधिकारों का सम्मान भी शामिल है ।

जॉर्जिया ने प्रगति की है, लेकिन उसके सामने भी मजबूत लोकतांत्रिक संस्थाओं का निर्माण करने और आर्थिक तथा व्यावसायिक सुधारों की अपनी प्रतिबद्धता के अनुकूल प्रक्रियाओं को विकसित करने की चुनौती है । सहायक विदेश मंत्री फ्रीड ने कहा कि अमेरिका दक्षिण कॉकेशस क्षेत्र में लोकतंत्र और स्वतंत्रता को आगे बढ़ाने के लिए ठोस समर्थन देता रहेगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें