VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अमरीका के सहायक विदेश मंत्री बाउचर का उज़्बेकिस्तान दौरा
08/06/2008

Richard Boucher
Richard Boucher
अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री रिचर्ड बाउचर ने 30 मई से 1 जून तक ताशकंद का दौरा  किया । उनके बयानों से ऐसा लगा कि उज़्बेकिस्तान और अमेरिका की सरकार, खराब हो गए रिश्तों को सुधारने के लिए साझीदारी की तलाश में हैं । श्री बाउचर ने कहा कि अमेरिका सुरक्षा, आर्थिक विकास और मानवाधिकार समेत अन्य मुद्दों के मामले में उज़्बेकिस्तान की जनता और सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहता है । उन्होंने वहां राष्ट्रपति करिमोव, विदेश मंत्री व्लादिमीर नोरोव और अन्य अधिकारियों से मुलाकात की ।  

सहायक विदेश मंत्री बाउचर ने कहा- यह किसी से छिपा नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका और उज़्बेकिस्तान के बीच विश्वास में खासी कमी आई है । उन्होंने कहा- लेकिन, मैं समझता हूं कि दोनों ही पक्ष इसे सुधारना चाहते हैं । अमेरिका और उज़्बेकिस्तान व इस क्षेत्र के साझा हितों के मुद्दों पर एक साथ काम करके ऐसा किया जा सकता है । उदाहरण के लिए, उन्होंने कहा- अफगानिस्तान के उत्थान में हम दोनों के हित निहित हैं । अमेरिकी राजनयिक ने कहा- तालिबान, अल-कायदा व इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज़्बेकिस्तान जैसे कुछ धार्मिक गुटों के साथ मिलकर इस क्षेत्र के लोगों के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं । उन्होंने ध्यान दिलाया कि उग्रवादी अफगानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशियाई क्षेत्र के बहुसंख्यक नागरिकों, जो रोजगार, अपने बच्चों की शिक्षा और सरकार में सहभागिता चाहते हैं, की इच्छाओं का विरोध करता है ।

सहायक विदेश मंत्री बाउचर ने कहा- अमेरिका यह भी चाहेगा कि उज़्बेकिस्तान मानवाधिकार के मामलों में प्रगति करे । उन्होंने बताया कि कुछ प्रगति हो रही है । हम वहां रहने की स्थिति में (खासकर मनमाने ढंग से गिरफ्तारी में) सुधार महसूस कर रहे हैं । श्री बाउचर ने कहा- हम महसूस कर रहे हैं कि रेड क्रॉस के साथ बात चल रही है और जेलों के निरीक्षण करने दिये जा रहे हैं । हम वहां धार्मिक सहिष्णुता और उदारता के प्रति वचनबद्धता को मान्यता दे रहे हैं । मानवाधिकार की दिशा में प्रगति में आगे मूताबर तोजीबायेवा जैसे कैदियों की रिहाई, गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका और प्रेस की और अधिक आजादी को शामिल किया जाना     चाहिए ।

अमेरिका मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद समेत अन्य सुरक्षा चिंताओं को लेकर उज़्बेकिस्तान के साथ मिलकर काम करना चाहता है । उज़्बेकिस्तान की अर्थव्यवस्था में विकास अमेरिका और मध्य एशियाई क्षेत्र के हित में है ।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सुरक्षा मामलों में प्रगति और मानवाधिकार मामलों में प्रगति के बीच कोई विवाद नहीं है- मिलकर काम करने से हर मोर्चे पर प्रगति प्राप्त की जा सकती है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें