VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान पर दबाव बढ़ाए जाने की जरूरत- राइस
06/06/2008

Condoleezza Rice, 05 Jun 2008
Condoleezza Rice, 05 Jun 2008
वॉशिंगटन में अमेरिकन-इस्राइल पब्लिक अफेयर्स कमिटी के एक सम्मेलन में बोलते हुए विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने ईरानी सरकार को शांति के लिए खतरा बताया । उन्होंने ईरान की परमाणु हथियार आकाक्षांओं और उसके द्वारा इराक और लेबनान में उग्रवादियों को समर्थन और इस्राइल को नक्शे से मिटा दिये जाने की राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की वकालत का उल्लेख किया ।

विदेश मंत्री राइस ने कहा कि अमेरिका ईरानी शासन को नीतियों में परिवर्तन करने को मनाने के लिए राजनयिक प्रयास जारी रखे हुए  है । विदेश मंत्री राइस ने कहा- राजनयिक प्रयास से अमेरिका का आशय “व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए प्रोत्साहनों और प्रतिबंधों का एक प्रस्ताव” है । उन्होंने कहा-

“एक ओर जहां, हम ईरान के शासकों को यह बता रहे हैं कि अगर वे समझते हैं कि उनके राष्ट्रीय हित में विकास का सबसे अच्छा रास्ता झूठ, धोखा और आतंक से होकर गुजरता है तो इस तरह वे अपने अलगाव को और अधिक बढ़ाएंगे और यह उनके देश के लिए महंगा पड़ेगा । ईरानी सरकार खतरनाक है । इसके अलावा भी ईरान की कई कमजोरियां हैं- मुद्रास्फीति बढ़ाने वाली इनकी असफल नीतियां, इसकी बदनाम हो गई क्रांतिकारी विचारधारा, इसके हिंसक व्यवहारों के प्रति पड़ोसी देशों में बढ़ती नाराजगी और देश के अंदर लोगों को अधिकारों से वंचित रखने की घटनाएं । हमें इन कमजोरियों का फायदा उठाना होगा और हम ऐसा कर सकते हैं ।

सुश्री राइस ने कहा कि राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद द्वारा ईरान पर प्रतिबंध लगाने के तीन प्रस्तावों का पारित किया जाना सकारात्मक कदम है । सुश्री राइस ने कहा कि ईरान पर दबाव बढ़ाने के लिए अमेरिका ने ईरान के रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स, उसके कुद्स बलों और तीन बड़े बैंकों को अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के लिए उन पर प्रतिबंध लगाने समेत इस तरह के अतिरिक्त कदम उठाए हैं । लेकिन विश्व समुदाय द्वारा भी और कदम उठाए जाने की जरूरत है । उन्होंने कहा-

“यूरोप में और उसके बाहर हमारे सहयोगियों को ईरान की इन कमजोरियों का पूरी ताकत के साथ फायदा उठाना चाहिए और ईरान प्रशासन पर वाणिज्यिक, वित्तीय, राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर और अधिक प्रतिबंध लगाने चाहिए ।”

विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि अमेरिका ने ईरान के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और अमेरिका के साथ संबंध बेहतर बनाने के दरवाजा खुला रखा है । इसके लिए राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद की मांगों के अनुसार, ईरान को संवर्धन और प्रसंस्करण गतिविधियां स्थगित करनी होंगी । सुश्री राइस ने कहा- अगर ईरान ऐसे कदम उठाता है तो वह ईरान के साथ किसी भी मुद्दे पर बातचीत के लिए सुरक्षा परिषद में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बात करेंगी । लेकिन वार्ता की आड़ में परमाणु हथियार प्राप्त करने की दिशा में एक इंच भी आगे बढ़ते रहने की स्थिति में वह ऐसा नहीं करेंगी । शांति की खातिर इस दुनिया को ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें