VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
फिलिस्तीनी निवेश सम्मेलन को अमेरिका का समर्थन
01/06/2008

'Rosinka' housing development construction site (File)
अमेरिका के ओवरसीज प्राइवेट इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (ओपीआईसी) ने फिलिस्तीनियों को सस्ते दर में मकान दिलाने के लिए ऋण गारंटी के रूप में 50 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की है । फिलिस्तीनियों को इन घरों की बहुत जरूरत है । अमेरिकी सरकार की इस एजेंसी का लक्ष्य कम विकसित देशों और क्षेत्रों की मदद के लिए निजी पूंजी जुटाना है । पश्चिमी तट के बेथलेहम शहर में हाल में हुए पैलेस्टाइन इनवेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस में कॉर्पोरेशन ने यह वायदा किया । यह ऋण कार्यक्रम 75,000 डॉलर कीमत तक का घर खरीदने के लिए बनाया गया है ।

अमेरिकन टास्क फोर्स ऑन पैलेस्टाइन के संस्थापक जियाद असली ने कहा कि फिलिस्तीनी क्षेत्रों में घरों की इतनी कमी है, जिस पर सहज ही विश्वास नहीं किया जा सकता । वर्ष 1967 से एक भी गांव या शहर नहीं बसा है । श्री असली अमेरिकी-फिलिस्तीनी पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के सह चेयरमेन हैं । इसके प्रमुख एस्पन इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष वॉल्टर इसाकोन हैं । श्री असली ने कहा कि 30,000 घरों को बनाने की योजना है, जिससे रोजगार के हजारों जरूरी अवसर पैदा होंगे । इसके अलावा मीडिल-ईस्ट इनवेस्टमेंट इनिशियेटिव नामक ओपीआईसी-समर्थित ऋण गारंटी कार्यक्रम से स्थानीय फिलिस्तीनी बैंकों के लिए ऋण गारंटी के रूप में 20 करोड़ डॉलर उपलब्ध कराएगा । ये बैंक छोटे एवं मध्यम आकार के व्यापार को मदद देंगे। श्री आइजक्सन ने कहा कि पहले से ही निर्माण से लेकर डेयरी क्षेत्र तक के लिए 18 परियोजनाएं चल रही हैं । उन्होंने यह भी बताया कि पश्चिमी तट में व्यापार करने वाले अमेरिकी कंपनियों को अरब भाषा की सेवा देने के लिए पूर्व येरुशलम में एक कॉल सेंटर खोला जाएगा ।

यू.एस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट पश्चिमी तट में सूचना तकनीक कंपनियों, सिस्को और इंटेल की मदद से 5 युवा केंद्र बना रही है । यह केंद्र फिलिस्तीनी युवकों को तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार से संबंधित कुशलताओं से लैस करेगा ।

ओपीआईसी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट मोसबाचेर ने कहा कि इस्राइली सैन्य सुरक्षा चेक नाकों और सड़क पर खड़ी की गई बाधाओं से व्यापार में होने वाली क्षति के जोखिम की भरपाई के लिए एक बीमा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हालांकि अमेरिकी सरकार इस्राइली सुरक्षा इंतजामों का समर्थन करती है, व्यापार में क्षति का यह बीमा उसको हर संभव पुख्ता करने की कोशिश है ।

यू.एस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी के प्रमुख लैरी वॉल्टर ने कहा है कि अमेरिका पश्चिमी तट में ब्रॉडबैंड इंटरनेट उपयोग के प्रसार को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका 48 करोड़ डॉलर का अनुदान देगा । अमेरिका के उप वित्तमंत्री रॉबर्ट किमिट ने पैलेस्टाइन इनवेस्टमेंट कॉन्फ्रेंस के शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हुए कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया के मौके को आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए फिलिस्तीनी जनता के लिए आर्थिक संभावनाओं को मजबूत करना जरूरी है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें