VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
तुर्की और अमेरिका के बीच आर्थिक सहयोग
06/05/2008

120_Turkey-US-Flag
120_Turkey-US-Flag
तुर्की-यूनाइटेड स्टेट्स इकॉनोमिक पार्टनरशिप कमीशन ने 16 और 17 अप्रैल को अपनी चौथी बैठक की । विदेशी मामलों के सहायक मंत्री राजदूत एर्टुग्रुल अपाकन ने वॉशिंगटन डी.सी में आर्थिक, ऊर्जा और व्यापार मामलों के अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डेनियल सुलीवन और विदेश मंत्रालय के वाणिज्य, ऊर्जा, वित्त विभागों एवं अमेरिकी सरकार के अन्य सरकारी कार्यालयों व एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात की ।

यूएस बिजनेस काउंसिल फॉर इंटरनेशनल अंडरस्टैंडिंग नामक संगठन ने 16 अप्रैल को निजी क्षेत्रों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें तुर्की के यूनियन ऑफ चेम्बर्स एंड कमोडिटी एक्सचेंजेज एवं वहां के 50 से अधिक व्यापार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया । उन्होंने अमेरिका और तुर्की के नीति निर्माताओं के सामने व्यापार एवं निवेश के मुद्दे उठाए ।

इकॉनोमिक पार्टनरशिप कमीशन अमेरिका और तुर्की के बीच सामरिक सहयोग को बढ़ाने के साझे दृष्टिकोण और संरचनात्मक संवाद के दायरे में सामरिक संवाद का एक मंच है । अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और तत्कालीन विदेश मंत्री व अब राष्ट्रपति बन गए अब्दुल्ला गुल ने जुलाई, 2006 को इसे शुरू किया था । एक मजबूत आर्थिक रिश्ता रिश्ता दोनों देशों के बीच एक मजबूत एवं स्थायी मित्रता व सामरिक सहयोग के लिए बहुत जरूरी है । 

दोनों शिष्टमंडलों ने अमेरिका, तुर्की और वैश्विक आर्थिक रुखों पर चर्चा के साथ-साथ उन तरीकों पर भी चर्चा की, जिस पर चलकर दोनों देशों के बीच जारी संरचनात्मक सुधार इस द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को पुख्ता कर सके और क्षेत्रीय व वैश्विक समृद्धि व सुरक्षा में भूमिका अदा कर सके । 

संवाद का बहुत बड़ा हिस्सा ऊर्जा सुरक्षा, महत्वपूर्ण ऊर्जा रिश्तों को रेखांकित करने एवं प्रस्तावित सदर्न कॉरिडोर से जुड़े साझा हितों को बढ़ाने पर केंद्रित रहा । प्रस्तावित सदर्न कॉरिडोर कैस्पियन क्षेत्र से शुरू होने वाला ऊर्जा आपूर्ति का वह रास्ता है, जो तुर्की से गुजरते हुए यूरोप में पहुंचेगा । यह तेल और गैस के क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग का विस्तारित रूप होगा, जिसमें नबूको और तुर्की-ग्रीस-इटली पाइलाइन शामिल होंगी ।दोनों शिष्टमंडल तुर्की के लिए ऊर्जा आपूर्ति सुरक्षा और वाणिज्य के स्तर पर प्राकृतिक गैस के लाभकारी प्रवाह को सुनिश्चित करने के मुद्दे पर राजी हुए । दोनों शिष्टमंडलों ने वैश्विक आर्थिक सुरक्षा व स्थायित्व को पुख्ता करने में क्षेत्रीय सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया ।अमेरिका और तुर्की पश्चिमी तट में यूनियन ऑफ चेम्बर्स एंड कमोडिटी एक्सचेंजेज के औद्योगिक क्षेत्र प्रोजेक्ट एवं अमेरिकी कांग्रेस द्वारा कानून पारित किये जाने की स्थिति में अफगानिस्तान में और पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर रीकन्सट्रक्शन ऑपरच्युनिटी जोन्स की दिशा में उठाए गए कदमों के मामले में सहयोग पर राजी हुए । इस बैठक में अफगानिस्तान व इराक में पुनर्संरचना की दिशा में जारी तुर्की की भूमिका की सराहना की गई । अमेरिका ने यूरोपीय संघ में शामिल होने की तुर्की की कोशिशों का समर्थन किया । 

दोनों पक्षों ने बौद्धिक संपदा की सुरक्षा की दिशा में भी प्रगति पर चर्चा की एवं यह वचन दिया कि वे व्यापारिक संपर्कों को पुख्ता करने के लिए निजी क्षेत्र को बढ़ावा देंगे ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें