VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान द्वारा उत्पन्न चुनौतियों में मानवाधिकार हनन का सवाल प्रमुख
25/04/2008

ईरानी प्रशासन के कई खतरों को लेकर अमेरिका की चिंता बनी हुई है । अमेरिकी सीनेट के सामने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अप्रसार मामलों की प्रधान अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री पेट्रिशिया मेकनर्नी  ने ईरान की विध्वंसात्मक नीतियों का खुलासा  किया ।    

उन्होंने कहा- तेहरान की कट्टरवादी सरकार की परमाणु हथियार बनाने की क्षमता वाली तकनीकों की दिशा में आगे बढ़ने की वजह से क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है । इराक और अफगानिस्तान में आतंकवादी संगठनों और उग्रवादियों को उसकी तरफ से मिल रही सहायता, इसकी क्षेत्रीय महत्वाकांक्षाओं का प्रसार और मानवाधिकार व सभ्य समाज के प्रति उसमें सम्मान का अभाव आदि नीतियां चिंतित करने वाली हैं ।

सीनेट के सामने पेश निकट पूर्वी मामलों के प्रधान अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री ने भी ईरान में मानवाधिकार की कमी पर टिप्पणी की । श्री फेल्टमेन ने कहा कि ईरान की विदेश एवं परमाणु नीतियों के अलावा ईरानी लोगों के प्रति वहां की सरकार का व्यवहार भी दुनिया के सामने ईरान द्वारा उत्पन्न चुनौती का हिस्सा है ।

उन्होंने कहा- ईरानी प्रशासन का मानवाधिकार का रिकॉर्ड अभी भी बेहद खराब बना हुआ है और हाल के वर्षों में वह बद से बदतर ही हुआ है । प्रशासन नियमित रूप से अपने लोगों को यातना दे रहा है और उनके साथ अन्य तरह के अमानवीय व्यवहार कर रहा है । इसके अलावा उसने राजनीतिक विपक्ष को कूंद करने के लिए अभिव्यक्ति, प्रेस, धर्म और एक जगह जमा होने की आजादी पर बंदिशें लगा रखी हैं ।

श्री फेल्टमेन ने कहा कि ईरानी प्रशासन ने उदार यूनिवर्सिटी प्रोफेसरों का सफाया कर दिया है । उसने असंतुष्टों, पत्रकारों, श्रमिक नेताओं और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया है और उन्हें जेल में बंद कर दिया है । उसने स्वतंत्र अखबारों को बंद कर दिया है, सैटेलाइट डिशों को जब्त कर लिया है और इंटरनेट का उपयोग करने वालों पर जुल्म किया है । ईरानी प्रशासन यह सब सूचना तक लोगों की पहुंच पर नियंत्रण के लिए कर रहा है ।

अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री श्री फेल्टमैन ने कहा- कई मुद्दों को लेकर तेहरान प्रशासन के साथ हमारी गंभीर समस्या बनी हुई है । लेकिन ईरान की जनता के लिए हमारे दिल में बहुत सम्मान है । अमेरिका लोकतंत्र, आजादी और सभी नागरिकों के लिए बुनियादी मानवाधिकार के सवाल को आगे बढ़ाने के संघर्ष में लगी ईरानी जनता के साथ खड़ा है । 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें