VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान पर बुश और ब्राउन के बीच बातचीत
22/04/2008

British PM Brown (left) with President Bush 17 Apr 08
British PM Brown (left) with President Bush 17 Apr 08
व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश और ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ईरान सरकार को परमाणु हथियार बनाने के लिए जरूरी प्रौद्योगिकी में महारत हासिल करने से रोकने के लिए आगे के कदम उठाने पर सहमत हो गए हैं । राष्ट्रपति बुश ने बताया कि क्यों राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद इस बात पर जोर दे रहा है कि ईरान यूरेनियम संवर्धन बंद करे । 

उन्होंने कहा- अगर ईरान को यह पता चल जाए कि यूरेनियम संवर्धन कैसे किया जाता है तो इस तकनीक का प्रयोग परमाणु हथियार बनाने में किया जा सकता है । ईरान के अधिकारियों का दावा है कि वे एक नागरिक परमाणु कार्यक्रम चला रहे हैं, जो सिर्फ शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है । उन्होंने कहा कि अगर यह बात है तो वे इस कार्यक्रम को गुपचुप क्यों चला रहे हैं ? ... उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता । 

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि यह सोचना मुर्खता है कि जब ईरानी सरकार परमाणु ईंधन प्रसंस्करण में महारत हासिल कर लेगी तो इसे सैन्य कार्यक्रम  के लिए उपयोग में नहीं लाया जाएगा ।

उन्होंने कहा- यही कारण है कि अमेरिका ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद एक साथ मिलकर ईरान से यह कह रहे हैं कि वे अपने परमाणु कार्यक्रम को स्थगित करें और इसकी पुष्टि करने दें । इस मामले में आगे बढ़ने का यही बेहतर रास्ता है ।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन ने कहा कि  ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों की मियाद बढ़ाने की कोशिश करने का उन्हें कोई मलाल नहीं है ।

उन्होंने कहा- ईरान ने परमाणु अप्रसार संधि का उल्लंघन किया है । ईरान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अपने आगे की योजनाओं के बारे में सच नहीं बताया है । यही कारण है कि मैं अगली अवधि तक यूरोपीय प्रतिबंधों को बढ़ाने के तरीके के बारे में अन्य यूरोपीय नेताओं से बात कर रहा हूं । मैं इसके जरिये यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि जिन प्रतिबंधों की घोषणा हो, उस पर प्रभावी ढंग से अमल किया जा सके और ईरानी प्रशासन पर उसके प्रभाव का आकलन भी हो । हमें पता है कि ईरान में महंगाई काफी बढ़ गई है, लेकिन ईरान उस महंगाई का और देश पर प्रतिबंधों से पड़ने वाले प्रभावों का सही-सही खुलासा नहीं कर रहा ।

राष्ट्रपति बुश ने कहा है कि ईरान को अपना रास्ता छोड़ने के लिए मनाने की दिशा में चल रही अंतर्राष्ट्रीय कोशिशे जारी हैं । उन्होंने कहा- हम ईरानी प्रशासन को यह स्पष्ट रूप से कह देने की दिशा में मिलकर काम करेंगे । हम उसे कहेंगे कि वे परमाणु हथियार विकसित करने की क्षमता हासिल नहीं कर सकते । ईरान के परमाणु खतरे से निबटने का समय आ गया है । मेरा मानना है कि हम कूटनीतिक तरीके से इस समस्या का हल निकाल सकते हैं ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें