VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अमेरिका-तुर्की की भागीदारी पर राइस के विचार
18/04/2008

US Secretary of State Condoleezza Rice, in Jerusalem, 30 Mar 2008
US Secretary of State Condoleezza Rice
वॉशिंगटन डी.सी. में अमेरिकी-तुर्की परिषद में बोलते हुए विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस ने कहा कि अमेरिका और तुर्की की एक संगठित इराक के प्रति साझी प्रतिबद्धता है, जो सुरक्षित, स्थिर, समृद्ध हो, अपने पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध बनाए और सभी तरह के आतंकवाद से मुक्त हो ।

"मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि अमेरिका पीकेके को तुर्की, इराक और अमेरिका का समान शत्रु मानता है । हमारे देश अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ उत्तरी इराक में पीकेके के सुरक्षित गढ़ों का सफाया करने और यूरोप में इसके आपराधिक और वित्तीय नेटवर्क को खत्म करने की व्यापक रणनीति बना रहे हैं । इसके साथ ही हम इराक में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसियों की सहायता के जरिये इराक में सकारात्मक परिवर्तन के लिए काम कर रहे हैं ।"

सुश्री राइस ने कहा कि अफगानिस्तान में तुर्की और अमेरिका साथ-साथ काम कर रहे हैं ।

"पिछले हफ्ते मैं बुखारेस्ट में अपने तुर्की सहयोगियों, जिनमें राष्ट्रपति अब्दुल्ला गुल और विदेश मंत्री अली बाबा खान भी थे और नाटो सहयोगियों के साथ अफगानिस्तान की सफलता की अपनी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता कि पुष्टि करने के लिए मौजूद थी । तुर्की करज़ई सरकार का समर्थन करने में, तालिबान के प्रभाव को सीमित करने में और अफगान लोगों के लिए मानवीय तथा पुनर्निर्माण सहायता मुहैया कराने के लिए नाटो की सफलता का अभिन्न अंग रहा है । हम दोनों यह मानते हैं कि अफगानिस्तान में टिकाऊ लोकतांत्रिक विकास स्थाई शांति की कुंजी है ।"

सुश्री राइस ने कहा कि तुर्की और अमेरिका दुनिया भर में आर्थिक स्वतंत्रता, खुले बाजारों और व्यापार में वृद्धि को प्रोत्साहन दे रहे हैं । उन्होंने कहा कि दोनों अर्थव्यवस्थाओं का विकास नए, ज्यादा सक्षम और पर्यावरण के ज्यादा अनुकूल ऊर्जा स्रोतों पर निर्भर करता है ।

विश्व में रोजाना तेल का 8 प्रतिशत परिवहन तुर्की के रास्ते होता है । सुश्री राइस ने कहा कि तुर्की और अमेरिका बाकू-त्बिलिसी-सेहान तेल पाइपलाइन की सफलता को आगे बढ़ा रहे हैं और अब हम प्राकृतिक गैस के बुनियादी ढांचे का नया स्वरूप विकसित कर रहे हैं, जिससे यूरोप को एकाधिकार वाले देशों द्वारा नहीं, बल्कि बाजारों द्वारा तय मूल्यों पर ऊर्जा की आपूर्ति हो     सकेगी ।

सुश्री राइस ने कहा कि अमेरिका और तुर्की के कभी-कभार इस मुद्दे पर मतभेद होंगे कि अपने लक्ष्यों को कैसे सर्वश्रेष्ठ ढंग से हासिल किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि दोस्तों में ऐसा होता है । सुश्री राइस ने कहा, परंतु हम हमेशा अपने साझे लोकतांत्रिक मूल्यों, जैसे कि सहनशीलता और मानव गरिमा तथा मानवाधिकारों के लिए सम्मान से अच्छी तरह जुड़े रहते हुए ऐसा करेंगे ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें