VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
मौसम में बदलाव की समस्या का निदान
18/04/2008

President Bush speaks about climate in the Rose Garden of the White House, 16 Apr 2008
President Bush speaks about climate in the Rose Garden of the White House, 16 Apr 2008
राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने कहा है कि पर्यावरण की सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा की मजबूती और आर्थिक वृद्धि में गति के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है ।

उन्होंने कहा- हम मानते हैं कि इन लक्ष्यों को प्राप्त करने का एकमात्र तरीका है, तकनीकों में लगातार प्रगति । इसलिए हमने कई ऐसी नीतियां बनाई हैं, जो नई, अधिक सस्ती व स्वच्छ ऊर्जा तकनीकों के आविष्कार को प्रोत्साहित करेगी । ये तकनीकें अमेरिका और विकासशील देशों को ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कटौती करने, तेल पर हमारी निर्भरता को कम करने एवं हमारी अर्थिव्यवस्थाओं को आने वाले देशकों में गतिशील एवं मजबूत बनाए रखने में मददगार हो सकती हैं ।  

पेरिस में मेजर इकॉनोमीज मीटिंग नामक सम्मेलन में वातावरण में बदलाव का विषय सबसे प्रमुख है । यह एक ऐसा फोरम है, जिसमें अमेरिका सहित दुनिया के 16 प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों का प्रतिनिधित्व है । इस बैठक की पूर्व संध्या पर श्री बुश ने कहा कि अमेरिका ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को पहले धीमा करने, फिर रोकने और अंततः उसमें हो रही वृद्धि की स्थिति को पलटने के रास्ते पर है ।

उन्होंने कहा- वर्ष 2002 में मैंने पहले कदम की घोषणा की । इस कदम में 2012 तक अमेरिका की ग्रीनहाउस गैस तीव्रता में 18 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य था । मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हम उस लक्ष्य को पूरा करने के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं । इस बीच हमारी अर्थव्यवस्था में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।

2012 से आगे की बात करते हुए श्री बुश ने एक और लक्ष्य की घोषणा की है । यह लक्ष्य है, 2025 तक अमेरिका में ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन में वृद्धि पर रोक । इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अमेरिका एक ऐसी रणनीति लागू करेगा, जिसमें नए ईंधन की अर्थव्यवस्था के मानक तय करना और इथेनॉल जैसे नए ईंधनों को प्रोत्साहन देना शामिल हैं । इसके अलावा इस रणनीति में ऊर्जा का अधिक प्रभावी इस्तेमाल, स्वच्छ कोयला एवं पवन व सौर ऊर्जा जैसे अन्य स्वच्छ ऊर्जा स्रोतों का विकास एवं भूमि व वनों को बहाल करने के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं । श्री बुश ने कहा कि लेकिन पूरी दुनिया में ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में प्रभावी कमी का काम अकेले अमेरिका नहीं कर सकता ।

इस मामले में प्रभावी होने के लिए दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों को पहले धीमा करने, फिर बंद करने और अंततः ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में वृद्धि की स्थिति को पीछे की ओर पलटने के प्रति वचनबद्धता रखनी होगी ।

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमेरिका तमाम देशों से पूरी दुनिया में स्वच्छ ऊर्जा क्रांति शुरू करने का आह्वान करता है । ऐसा करने के लिए उन्हें तत्काल स्वच्छ ऊर्जा के सामानों और सेवाओं के व्यापार के रास्ते में बाधाओं को दूर करना होगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें