VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
इराकी शरणार्थियों के लिए अमेरिकी मदद
16/04/2008

War in Iraq - 5 Years In
War in Iraq - 5 Years In
राष्ट्र संघ शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, 27 लाख इराकी आंतरिक रूप से विस्थापित हैं । इनमें से 15 लाख 2006 के बाद विस्थापित हुए हैं ।

इस संकट का सामना करने में इराकियों की मदद करमे के लिए, अमेरिकी सरकार ने इराक के शरणार्थियों और आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए इस साल मानवीय सहायता बढ़ा कर 20.8 करोड़ डॉलर कर दी है, जो 2006 में 4.3 करोड़ डॉलर थी । 2003 से, अमेरिकी सरकार इराक में शरणार्थियों और विस्थापित लोगों को मानवीय सहायता देने वाली सबसे बड़ी दाता रही है और अब तक 50 करोड़ डॉलर दे चुकी है ।

इस साल फरवरी में, अमेरिकी सरकार ने इराक के अंदर और बाहर, इराकियों को मानवीय सहायता देने के लिए, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं और सुरक्षा शामिल है, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को 12.5 करोड़ डॉलर का योगदान देने की घोषणा की थी । यह उस 2.5 करोड़ डॉलर के योगदान के अतिरिक्त थी, जिसे राष्ट्र संघ शरणार्थी उच्चायुक्त, राष्ट्र संघ बाल निधि कोष और विश्व स्वास्थ्य संगठन को पड़ोसी देशों में विस्थापित इराकियों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए देने का ऐलान अमेरिकी सरकार ने जनवरी में किया था । अमेरिका ने गैर-सरकारी संगठनों से इराकी शरणार्थियों को मदद देने के प्रस्ताव देने का अनुरोध भी किया है और जल्दी ही अनुदान दिये जाने की आशा है ।   

 अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी के कार्यक्रमों के तहत, इराक में लाखों आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों और जोखिम उठाने वाले अन्य लाभार्थियों की मदद आपातकालीन राहत सामग्री, भोजन, जल प्रणालियां, मेजबान समुदायों के लिए बुनियादी पुनर्वास सुविधाएं, छोटे स्तर पर जीविका के साधन मुहैया करा कर और सचल चिकित्सा दलों तथा आपातकालीन स्वास्थ्य की सहायता देकर की जाती है ।

फरवरी 2007 से, अमेरिकी शरणार्थी प्रवेश कार्यक्रम का विस्तार जोर्डन, मिस्र, सीरिया और तुर्की में इराकी शरणार्थियों के आवेदनों पर विचार करने के लिए किया गया है और लेबनान में विस्तार की तैयारी की जा रही है । वित्तीय वर्ष 2007 के दौरान, 1600 से ज़्यादा इराकी शरणार्थी स्थायी पुनर्वास के लिए अमेरिका पहुंचे । अमेरिका की योजना मौजूदा वित्तीय वर्ष, 1 अक्टूबर,2007 से सितंबर,2008, के दौरान 12,000 इराकियों को प्रवेश देने की है ।  

इराकी शरणार्थी मामलों के लिए अमेरिका के वरिष्ठ समन्वयक राजदूत जेम्स फोली का कहना है कि इराक को भी अपने हिस्से की जिम्मेदारी उठानी चाहिए । श्री फोली ने कहा कि इराक सरकार के पास बढ़ते हुए संसाधन हैं, जो हमारे विचार में इराकी जरूरतों और जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किये जाने चाहिए ।  उन्होंने कहा कि इनमें निश्चय ही वे नागरिक शामिल हैं, जिन्हें देश से भागना पड़ा था और पड़ोसी देशों में रह रहे हैं । 


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें