VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अमेरिका और इराकी कुर्द
28/01/2008

David Satterfield
David Satterfield
इराक के लिए अमेरिकी समन्वयक डेविड सेटरफील्ड ने कहा है कि अमेरिका चाहता है कि इराक का कुर्द क्षेत्र एकीकृत इराक का हिस्सा बना रहे ।

तुर्की के एन-टी-वी अंकारा ब्यूरो प्रमुख मूरत अकगुन के साथ इंटरव्यू में राजदूत सेटरफील्ड ने कहा, "मैं देखना चाहता हूं कि सभी इराकी- सुन्नी, शिया और कुर्द अपने आपको, एक-दूसरे को, हमें बताएं कि वे एक एकीकृत इराक देखना चाहते हैं ।" श्री सेटरफील्ड ने कहा कि यह विचार कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार के राष्ट्रपति मसूद बर्जानी का भी है । उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति बर्जानी भी इराक के भविष्य को एकीकृत इराक की तरह देखना चाहते हैं, जिसकी राजधानी बगदाद सभी इराकियों, जिसमें उसकी कुर्द आबादी भी शामिल है, के लिए हो और यह एक सकारात्मक संकेत है ।"

किरकुक प्रांत इराक में विवाद का केंद्र रहा है । इराकी कुर्द चाहते हैं कि यह प्रांत इराकी कुर्दिस्तान का हिस्सा बन जाए, जबकि अन्य इराकी इसका विरोध करते हैं । किरकुक की स्थिति के बारे में राजदूत सेटरफील्ड ने कहा, "राष्ट्र संघ नए महासचिव के विशेष प्रतिनिधि के प्रयासों के जरिये इस मुद्दे पर कुर्दिस्तान क्षेत्रीय सरकार के नेतृत्व और इराक में अन्य तत्वों के साथ हमारे मजबूत सहयोग और समर्थन से मिलकर काम कर रहा है ।" श्री सेटरफील्ड ने कहा, "हम नहीं चाहते कि एकतरफा फैसला किया जाए । हम नहीं चाहते कि ऐसा फैसला किया जाए, जो इराक को संगठित, स्थिर और सुरक्षित करने के बजाय उसका विभाजन करे ।"

श्री सेटरफील्ड ने कहा कि कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी या पीकेके का आतंकवाद इराक और तुर्की के लिए लगातार खतरा बना हुआ है । उन्होंने कहा, "कुर्द क्षेत्रीय सरकार के सभी तत्वों, जिनमें राष्ट्रपति बर्ज़ानी शामिल हैं, के लिए इस आतंकवादी खतरे के खिलाफ प्रत्यक्ष और प्रभावशाली ढंग से काम करना जरूरी है ।" उन्होंने कहा कि पीकेके का आतंकवाद कुर्द क्षेत्रीय सरकार की स्थिरता और उत्तरी इराक में कुर्द नागरिकों की जीविका के लिए खतरा है ।

राजदूत सेटरफील्ड ने यह भी कहा कि अमेरिका चाहता है कि तुर्की इराक में सुरक्षा और स्थिरता में योगदान देने में मदद करने के लिए इस क्षेत्र के अन्य देशों पर अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे । इराक के लिए अमेरिकी समन्वयक डेविड सेटरफील्ड ने कहा कि अमेरिका का उद्देश्य है कि इराक संगठित, स्थिर और सुरक्षित रहे ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें