VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
ईरान इराक में अभी भी नकारात्मक भूमिका निभा रहा है
23/01/2008

Lt. Gen Raymond Odierno in Baghdad, 20 Sept 2007
Lt. Gen Raymond Odierno in Baghdad
इराक में बहु राष्ट्रीय सेना के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल रेमंड ओडियर्नो ने कहा है कि गठबंधन फौजों पर अपरिष्कृत विस्फोटक उपकरणों यानी आईईडी द्वारा किये गए हमलों में खासी कमी हुई है । खबरों के अनुसार, ईरान में बने ये अत्याधुनिक बम ही इराक में सैकड़ों अमेरिकी सैनिकों की मौत के कारण बने हैं ।

जनरल ओडियर्नो ने कहा कि इस तरह के बमों से होने वाले हमलों में कमी के कई कारण हैं । उन्होंने कहा

“स्थानीय लोगों से मिलने वाली खुफिया खबरें अब सटीक होने लगी हैं, दुश्मनों पर दबाव की वजह से वे हड़बड़ी में इन बमों को कहीं भी रख देते हैं । इसलिए उनकी पहचान आसान हो गई है । इसके अलावा संबंधित स्थानीय नागरिक प्रमुख क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी भी करने लगे हैं ।”

जनरल ओडियर्नो के अनुसार, ईरान, रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कोर की अपनी विशिष्ठ सैनिक टुकड़ी कुद्स फोर्स के जरिये इराक में अभी भी नकारात्मक भूमिका निभा रहा है । उन्होंने कहा-

“हम अच्छी तरह जानते हैं कि वे इराकी उग्रवादियों को ईरान में प्रशिक्षण दे रहे हैं । हम यह भी जानते हैं कि वे अभी भी उनमें से कुछ उग्रवादियों को पैसे भी दे रहे हैं ।”

जनरल ओडियर्नो ने कहा कि इराक में शिया समूह विभाजित हो गए हैं । उन्होंने कहा-

“अब अधिकतर शिया ऐसे हैं, जो सुलह करना चाहते हैं और हमारे साथ काम करना चाहते हैं । लेकिन कुछ शिया अभी भी ऐसे हैं, जिन्हें ईरान से शह मिल रहा है । वे अभी भी गठबंधन फौजों पर हमले करने की कोशिश कर रहे हैं । वे अभी भी इराक की सरकार को इन हमलों के जरिये कमजोर बनाए रखना चाहते हैं ।”

जनरल ओडियर्नो ने कहा है कि गठबंधन फौजें उन उग्रवादियों का पीछा करती रहेंगी, जिन्हें ईरान से प्रशिक्षण और समर्थन मिल रहा है ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें