VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
मध्य-पूर्व की आजादी व न्याय की आकांक्षाओं पर उग्रवादियों का साया- राष्ट्रपति बुश
17/01/2008

US President George W. Bush, left, holds up a falcon as Crown Prince of Abu Dhabi Sheik Mohammed bin Zayed Al Nahyan watches during a visit to the Royal Stables in United Arab Emirates, 13 Jan 2008
US President George W. Bush, left, holds up a falcon as Crown Prince of Abu Dhabi Sheik Mohammed bin Zayed Al Nahyan watches during a visit to the Royal Stables in United Arab Emirates, 13 Jan 2008
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपने एक भाषण में कहा कि स्वतंत्रता एवं न्याय की मध्य-पूर्व के लोगों की आकांक्षाओं पर हिंसक उग्रवादियों का साया मंडरा रहा है ।

उन्होंने कहा- वे उग्रवादी लोगों की आजादी और लोकतंत्र से नफरत करते हैं- क्योंकि इससे धार्मिक सहिष्णुता बढ़ती है और लोग अपना भविष्य खुद तय करने लगते हैं ।

श्री बुश ने कहा कि ये लोग हर जगह जाते हैं और हत्या व आतंक का सहारा लेकर अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अस्थिरता फैलाते हैं ।

उन्होंने कहा कि अस्थिरता की एक वजह वे उग्रवादी हैं, जिन्हें तेहरान में बैठी सरकार का समर्थन और शह मिल रहा है । ईरान आज आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला दुनिया का एक अग्रणी देश है । ईरान पूरी दुनिया के उग्रवादियों को लाखों डॉलर की मदद करता रहता है । वहीं दूसरी तरफ उनकी अपनी जनता दमन और आर्थिक कठिनाई के दौर से गुजर रही है । 

श्री बुश ने कहा कि ईरान की सरकार इस क्षेत्र और क्षेत्र के बाहर कइयों को चोट पहुंचा रही    है ।

श्री बुश ने कहा- यह शांति की लेबनानी जनता की आशाओं पर पानी फेर रहा है और आतंकवादी संगठन हिज़्बुल्ला को शह दे रही है । यह सरकार हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद जैसे आतंकवादी संगठनों को आर्थिक मदद देकर क्षेत्र के अन्य हिस्सों में शांति की आकांक्षा को बाधित कर रही है । वह बैलिस्टिक मिसाइलों और अपने बड़बोलेपन ने अपने पड़ोसियों को आतंकित करना चाहता है और अंत में वह राष्ट्र संघ की अवहेलना करती है और वह अपने परमाणु कार्यक्रमों और मंशाओं को लेकर खुला एवं पारदर्शी होने से इन्कार कर क्षेत्र को अस्थिर बना रहा है । ईरान के कदमों से पूरी दुनिया के देशों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है ।

राष्ट्रपति बुश ने कहा कि अमेरिका ने क्षेत्र में पहले अपने सहयोगियों से सुरक्षा के मामले में जो वायदे किये हैं, उन्हें वह पुख्ता कर रहा है । वह समय रहते खतरे से जूझने के लिए अपने दोस्तों को गोलबंद कर रहा है ।

उन्होंने ईरान की जनता को भी सीधा संदेश दिया ।

उन्होंने कहा- आपकी संस्कृति और प्रतिभा समृद्ध है । आपको एक ऐसी सरकार के साथ जीने का अधिकार है, जो आपकी इच्छाओं की परवाह करे, आपकी प्रतिभा का आदर करे और आपको अपने परिवार के साथ बेहतर जीवन बिताने की आजादी दे । इसलिए हम तेहरान के शासन से यह आह्वान करते हैं कि वह आपकी इच्छा का पालन करे और अपने आपको आपके प्रति जवाबदेह बनाए ।

उन्होंने कहा- ऐसा दिन जरूर आएगा, जब ईरान की जनता को एक ऐसी सरकार होगी, जो आजादी और न्याय को गले लगाएगी और ईरान स्वतंत्र देशों के समुदाय में शामिल होगा । और जब वह दिन आएगा, तब अमेरिका से अच्छा आपका कोई दूसरा मित्र नहीं होगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें