VOANews.com

वॉयस ऑफ़ अमेरिका ▪ Hindiहमें पढ़ें, सब कुछ जानें

10 जनवरी  2009 

वीओए में आज :

समाचार ४५ भाषाओं में
Editorials - The following is an Editorial Reflecting the Views of the US Government
अमेरिका और ईरान के राजनीतिक कैदी
02/01/2008

Tom Casey
Tom Casey
एक लिखित बयान में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के  उप प्रवक्ता टॉम केसी ने कहा है कि अमेरिका ईरान में कैदियों के मानवाधिकारों की वकालत करने वाले इमादेदीन बागी और यूनियन नेता महमूद सालेही सहित अन्य कैदियों की हालत के बारे में चिंतित है । श्री केसी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों का स्वास्थ्य जेल में रहने के दौरान काफी खराब हो गया है ।

श्री इमादेदीन बागी एक पूर्व पत्रकार हैं, जो मृत्यु दंड के मुखर विरोधी और कैदियों के अधिकारों के वकील बन गए हैं । उन्हें 2000 में तीन साल की जेल की सजा दी गई थी । 2003 में जमानत पर छूटने के बाद उन्हें अगस्त, 2007 में फिर से जेल में डाल दिया गया । पैरिस स्थित प्रेस स्वतंत्रता संगठन, रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स के अनुसार, तब से श्री बागी ने 70 दिन से ज्यादा एविन जेल में एकाकी कोठरी में बिताए हैं । 26 दिसंबर को उन्हें दिल का दौरा पड़ा और अस्पताल ले जाया गया । उसके बाद उन्हें फिर जेल में ले जाया गया ।

श्री महमूद सालेही साकेज़ बेकरी वर्कर्स एसोसियेशन के संस्थापक सदस्य हैं । उन्हें 2004 में मई दिवस पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन आयोजित करने और उनकी ट्रेड यूनियन संबंधी गतिविधियों के लिए अप्रैल, 2007 में गिरफ्तार किया गया था । श्री सालेही को एक साल की जेल की सजा दी गई थी । उन्हें सनंदाज शहर में रखा जा रहा है । अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता केसी का कहना है कि श्री सालेही को दिसंबर में उनके गुर्दे की पुरानी बीमारी का उचित इलाज न होने के कारण उत्पन्न समस्याओं के बाद अस्पताल भेजा गया था ।

राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने श्री इमामेदीन बागी और श्री महमूद सालेही जैसे लोगों के प्रयासों के बारे में कहा है, जो तानाशाह निजामों के तौर-तरीकों में परिवर्तन लाने के लिए काम करते हैं । उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि स्वतंत्र देश उन पर और उनके संघर्षों पर प्रकाश डालें ।

"ये हमारे हित में है कि हम विश्व को एकजुट करें और दबाव डालें और ध्यान केंद्रित करें तथा अपने-अपने दबंग प्रचारकों का इस्तेमाल करें- हम जो स्वतंत्र समाज में रहते हैं- अपने प्रचारकों का इस्तेमाल लोगों को उन समाजों के हालात, मानवीय स्थिति के बारे में याद दिलाने के लिए करें, जिन पर अत्याचारी निजामों का गहरा प्रभाव पड़ रहा है ।"

श्री बुश ने कहा कि लोग आजादी चाहते हैं । उन्होंने कहा कि अमरीका स्वतंत्रता हेतु संघर्षरत लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाना जारी रखेगा ।


E-mail This Article यह आलेख ई मेल करें
Print This Article प्रिंट करने के पहले यहां देखें